29 मार्च से इन 5 राशियों पर शुरू होगा शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या का कहर

Shani Sade Sati And Shani Dhaiya 2025: 29 मार्च को न्याय देवता शनि देव मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। शनि के मीन में प्रवेश करते ही पांच राशियों पर शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी। जानिए ये कौन सी राशियां हैं।

शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या 2025
01 / 06

शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या 2025

Shani Sade Sati And Shani Dhaiya 2025: शनि देव को कर्मफल दाता की उपाधि प्राप्त है। कहते हैं ये लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। यानी अच्छे कर्म का अच्छा फल और बुरे कर्म का बुरा फल। शनि जब भी राशि बदलते हैं तो किसी राशि पर साढ़ेसाती का साया शुरू होता है तो किसी पर शनि ढैय्या की शुरुआत हो जाती है। शनि 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जानिए इस दौरान किन राशियों पर शनि की दशा शुरू हो जाएगी।

शनि का राशि परिवर्तन कब है 2025 में
02 / 06

शनि का राशि परिवर्तन कब है 2025 में

शनि देव 29 मार्च 2025 को रात 11 बजकर 1 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे और 3 जून 2025 तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। फिर इसके बाद मेष राशि में गोचर शुरू कर देंगे।

इन राशियों पर शनि साढ़े साती होगी शुरू
03 / 06

इन राशियों पर शनि साढ़े साती होगी शुरू

शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही मेष राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी। तो वहीं कुंभ राशि वालों पर साढ़े साती का आखिरी चरण शुरू होगा जबकि मीन राशि वालों पर इसका दूसरा चरण शुरू होगा।

इन राशियों पर शुरू होगी शनि ढैय्या
04 / 06

इन राशियों पर शुरू होगी शनि ढैय्या

29 मार्च 2025 से सिंह और धनु राशि वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी।

किन्हें साढ़े साती से मिलेगी मुक्ति
05 / 06

किन्हें साढ़े साती से मिलेगी मुक्ति?

29 मार्च 2025 को मकर राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। इस राशि के जातकों के जो भी काम लंबे समय से रूके हुए थे वो पूरे होने लगेंगे।

इन्हें शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति
06 / 06

इन्हें शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति

29 मार्च 2025 को कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited