शनि साढ़े साती 2025 से मेष राशि के इन लोगों को नहीं है कोई खतरा!

Shani Sade Sati: अगले साल यानी 2025 में मेष राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू होने जा रही है। यहां हम आपको बताएंगे कि मेष राशि के किन लोगों को शनि साढ़े साती नुकसान की जगह फायदा पहुंचाने वाली है।

मेष राशि के इन लोगों के लिए साढ़े साती रहेगी शुभ
01 / 07

मेष राशि के इन लोगों के लिए साढ़े साती रहेगी शुभ

शनि साढ़े साती को लेकर लोगों के बीच में कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है। जिसकी वजह से ज्यादातर लोग इसे बुरा ही मानते हैं। लेकिन आपको बता दें कि साढ़े साती हर किसी के लिए खराब नहीं होती। कुछ लोगों के लिए ये इतनी लाभकारी साबित होती है कि उनकी इस दौरान किस्मत ही पलट जाती है। 29 मार्च 2025 से मेष राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू होने जा रही है। यहां हम आपको बताएंगे कि मेष राशि के किन जातकों को साढ़े साती से लाभ पहुंचने वाला है।और पढ़ें

शनि साढ़े साती का कब नहीं पड़ता बुरा प्रभाव
02 / 07

शनि साढ़े साती का कब नहीं पड़ता बुरा प्रभाव

लग्न और राशि का स्वामी शनि है तो भी शनि साढ़े का उतना प्रभाव नहीं पड़ता। अगर लग्न का स्वामी शनि केंद्र या त्रिकोण में हो तो भी शनि की साढ़े साती का प्रभाव कम पड़ता है।

इन लोगों पर नहीं पड़ता साढ़े साती का बुरा प्रभाव
03 / 07

इन लोगों पर नहीं पड़ता साढ़े साती का बुरा प्रभाव

जिन जातकों की कुंडली में पहले से किसी ग्रह की शुभ दशा चल रही हो या अष्टम शनि हो तो शनि साढ़े साती का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

इनके लिए शुभ होती है साढ़े साती
04 / 07

इनके लिए शुभ होती है साढ़े साती

जिन लोगों की कुंडली में शनि तीसरे, छठे, आठवें और बारहवें भाव में उच्च अवस्था में स्थित होते हैं। ऐसे लोगों को भी शनि साढ़ेसाती प्रभावित नहीं करती है।

चंद्रमा मजबूत है तो
05 / 07

चंद्रमा मजबूत है तो

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा मजबूत स्थिति में हो, तब भी शनि की साढ़े साती का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। बल्कि इन लोगों के लिए शनिदेव फलदायी सिद्ध होते हैं।

ऐसे लोगों पर रहती है शनि की विशेष कृपा
06 / 07

ऐसे लोगों पर रहती है शनि की विशेष कृपा

जो लोग बुरे कर्म नहीं करते। हमेशा दूसरों की भलाई के कार्य करते हैं उन्हें भी साढ़े साती परेशान नहीं करती।

साढ़े साती से बचने के उपाय
07 / 07

साढ़े साती से बचने के उपाय

शनि साढ़े साती से बचने के लिए शनिवार के दिन शनि देव की मूर्ति के सामने सरसों के तेल का दिया जरूर जलाएं। साथ ही शनिवार को उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल, सरसों के तेल और काले चने का दान भी जरूर करें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited