मेष राशि के इन लोगों को रंक से राजा बना देगी शनि साढ़े साती

Shani Sade Sati: अगले साल यानी 2025 में मेष राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू होने जा रही है। यहां हम आपको बताएंगे कि मेष राशि के किन लोगों को शनि साढ़े साती नुकसान की जगह फायदा पहुंचाने वाली है।

01 / 07
Share

मेष राशि के इन लोगों के लिए साढ़े साती रहेगी शुभ

शनि साढ़े साती को लेकर लोगों के बीच में कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है। जिसकी वजह से ज्यादातर लोग इसे बुरा ही मानते हैं। लेकिन आपको बता दें कि साढ़े साती हर किसी के लिए खराब नहीं होती। कुछ लोगों के लिए ये इतनी लाभकारी साबित होती है कि उनकी इस दौरान किस्मत ही पलट जाती है। 29 मार्च 2025 से मेष राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू होने जा रही है। यहां हम आपको बताएंगे कि मेष राशि के किन जातकों को साढ़े साती से लाभ पहुंचने वाला है।

02 / 07
Share

शनि साढ़े साती का कब नहीं पड़ता बुरा प्रभाव

लग्न और राशि का स्वामी शनि है तो भी शनि साढ़े का उतना प्रभाव नहीं पड़ता। अगर लग्न का स्वामी शनि केंद्र या त्रिकोण में हो तो भी शनि की साढ़े साती का प्रभाव कम पड़ता है।

03 / 07
Share

इन लोगों पर नहीं पड़ता साढ़े साती का बुरा प्रभाव

जिन जातकों की कुंडली में पहले से किसी ग्रह की शुभ दशा चल रही हो या अष्टम शनि हो तो शनि साढ़े साती का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

04 / 07
Share

इनके लिए शुभ होती है साढ़े साती

जिन लोगों की कुंडली में शनि तीसरे, छठे, आठवें और बारहवें भाव में उच्च अवस्था में स्थित होते हैं। ऐसे लोगों को भी शनि साढ़ेसाती प्रभावित नहीं करती है।

05 / 07
Share

चंद्रमा मजबूत है तो

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा मजबूत स्थिति में हो, तब भी शनि की साढ़े साती का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। बल्कि इन लोगों के लिए शनिदेव फलदायी सिद्ध होते हैं।

06 / 07
Share

ऐसे लोगों पर रहती है शनि की विशेष कृपा

जो लोग बुरे कर्म नहीं करते। हमेशा दूसरों की भलाई के कार्य करते हैं उन्हें भी साढ़े साती परेशान नहीं करती।

07 / 07
Share

साढ़े साती से बचने के उपाय

शनि साढ़े साती से बचने के लिए शनिवार के दिन शनि देव की मूर्ति के सामने सरसों के तेल का दिया जरूर जलाएं। साथ ही शनिवार को उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल, सरसों के तेल और काले चने का दान भी जरूर करें।