शनि की साढ़े साती से तुरंत राहत दिलाएंगे ये अचूक उपाय

Shani Sade Sati Upay: शनि की साढ़े सात साल तक चलने वाली दशा को शनि साढ़ेसाती कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं अनुसार शनि इस दौरान लोगों को उनके कर्मों का फल देते हैं। चलिए आपको बताते हैं शनि साढ़े साती से मुक्ति के लिए कौन से उपाय करने चाहिए।

01 / 08
Share

शनि साढ़े साती के उपाय

शनिदेव को कर्मफल दाता भी कहा जाता है। क्योंकि ये लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। अक्सर लोग ऐसा मानते हैं कि शनि हमेशा बुरा ही करते हैं और शनि साढ़े साती के समय भी ये लोगों को बुरा फल ही देते हैं। लेकिन ऐसा कहना सही नहीं है। क्योंकि ये आपकी कुंडली में शनि की स्थिति पर निर्भर करता है कि शनि साढ़े साती आपके लिए अच्छी रहेगी या बुरी। जिन लोगों के लिए शनि की ये दशा बुरी है उनके लिए हम कुछ खास उपाय लेकर आए हैं। जिससे आप पर इस दशा का बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।और पढ़ें

02 / 08
Share

हर शनिवार शनि देव की करें पूजा

साढ़े साती के दौरान शनि को खुश करने के लिए प्रत्येक शनिवार को भगवान शनि की पूजा करना सबसे अच्छा उपाय है। आप इस दिन जरूरतमंदों को कुछ न कुछ दान भी जरूर करें।और पढ़ें

03 / 08
Share

नीलम रत्न कर सकते हैं धारण

आप साढ़े साती के दोषपूर्ण प्रभाव को कम करने के लिए ज्योतिषीय सलाह लेने के बाद नीलम रत्न पहन सकते हैं।

04 / 08
Share

लोहे की अंगूठी करें धारण

शनि साढ़े साती के दौरान आप अपने दाहिने हाथ की मध्य उंगली में लोहे की अंगूठी पहनें। इस बात का ध्यान रखें कि यह अंगूठी घोड़े की नाल से बनी होनी चाहिए।और पढ़ें

05 / 08
Share

भगवान शिव की करें पूजा

शनि साढ़े साती से राहत पाने के लिए "शिव पञ्चाक्षरि" और महा मृत्युंजय मंत्र को पढ़ते हुए भगवान शिव की पूजा करें।और पढ़ें

06 / 08
Share

जरूरतमंदों को करें दान

शनिवार को गरीबों और जरूरतमंद लोगों को काला चना, सरसों का तेल, लोहे का सामान, काले कपड़े, कंबल, भैंस, धन आदि चीजों का दान करें।और पढ़ें

07 / 08
Share

6

08 / 08
Share

7