Shanivar Ke Upay: शनिवार के दिन भूलकर भी ना करें ये अशुभ काम, रुष्ट हो जाएंगे शनिदेव

Shanivar ke Upay: शनिवार का दिन शनिदेव की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन शनिदेव को खुश करने वाले कार्य किए जाते हैं, हालांकि जाने अनजाने बहुत से लोग ऐसे काम कर देते हैं जिससे शनिदेव रुष्ट हो सकते हैं। कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिसे शनिवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे शनिदेन रुष्ट हो जाते हैं।

01 / 08
Share

न्याय के देवता हैं शनि

शनिदेव को न्याय और कर्म का देवता कहा जाता है। शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्म के अनुसार अच्छा या बुरा फल देते हैं।और पढ़ें

02 / 08
Share

शनि का रुष्ट होना

शनि की टेढ़ी नजर एक बार किसी इंसान पर पड़ जाए तो उस पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है। शनिदेव जिससे रुष्ट हो जाते हैं उसपर शनि की बुरी दृष्टि पड़ती हैऔर पढ़ें

03 / 08
Share

ना करें शनि को रुष्ट

इसलिए शनिवार के दिन ऐसे कार्य बिल्कुल न करें जिससे शनिदेव नाराज हों। जानते हैं वो कौन से कार्य हैं, जिन्हें शनिवार के दिन करने पर होती है मनाही।और पढ़ें

04 / 08
Share

कुत्तों को परेशान ना करें

शनिवार के दिन किसी कुत्ते को मारना या परेशान नहीं करना चाहिए। साथ ही इस दिन किसी भी जानवरों को नहीं सताना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको शनिदेव की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।और पढ़ें

05 / 08
Share

जूते ना खरीदें

शनिवार को जूते-चप्पलों का दान करना बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे शनि की दशा का प्रभाव कम होता है। हालांकि ध्यान रखें कि शनिवार के दिन जूते-चप्पलों की खरीदारी न करें। ​और पढ़ें

06 / 08
Share

नमक

शनिवार के दिन नमक खरीदने से घर में दरिद्रता का वास होता है। बेहतर होगा कि आप शनिवार का दिन छोड़कर किसी अन्य दिन इसकी खरीदारी करें। और पढ़ें

07 / 08
Share

मांसाहार का सेवन

शनिवार का दिन शनिदेव का प्रिय वार होता है। इसलिए इस मांसाहार भोजन नहीं करना चाहिए। साथ ही मदिरापान भी नहीं करना चाहिए।और पढ़ें

08 / 08
Share

ना लाएं ये चीजें

शनिवार के दिन सरसों का तेल, लकड़ी और काली उड़द दाल जैसी चीजों की खरीदारी कर घर नहीं लाना चाहिए।