शनिवार को करें ये अचूक उपाय, जाग उठेगी आपकी सोई हुई किस्मत

Shaniwar Ke totke: शनिवार का दिन भगवान शनि को समर्पित है। वह न्याय और कर्म के देवता हैं। इसलिए उन्हें प्रसन्न रखना बेहद जरूरी है। कुछ उपाय हैं जिन्हें शनिवार के दिन करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

01 / 06
Share

पीपल के उपाय

शनिवार के दिन सूर्योदय के बाद पीपल की पूजा करें और जल अर्पित करने हुए तेल का दीया जलाएं।

02 / 06
Share

कुत्तों की सेवा

शनिवार के दिन कुत्ते की सेवा करनी चाहिए। शनिवार के दिन काले रंग को कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलानी चाहिए।

03 / 06
Share

शनि मंत्रों का जाप

शनिदेव की कृपा पाने और कुंडली से साढ़ेसाती का प्रभाव कम करने लिए शनिदेव के मंत्रों और चालीसा का पाठ करना चाहिए।

04 / 06
Share

तेल का दीया जलाएं

शनिवार की शाम शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काले तिल के कुछ दाने अवश्य डालें।

05 / 06
Share

हनुमान जी की पूजा

शनिदेव की कृपा पाने और कुंडली से शनि दोष को खत्म करने के लिए हनुमान जी पूजा अवश्य करनी चाहिए।

06 / 06
Share

लोबान जलाएं

शनिदेव को लोबान अति प्रिय है और इसलिए शनिवार की रात को घर में लोबान जलाना चाहिए।