शनिवार को करें ये अचूक उपाय, जाग उठेगी आपकी सोई हुई किस्मत
Shaniwar Ke totke: शनिवार का दिन भगवान शनि को समर्पित है। वह न्याय और कर्म के देवता हैं। इसलिए उन्हें प्रसन्न रखना बेहद जरूरी है। कुछ उपाय हैं जिन्हें शनिवार के दिन करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
पीपल के उपाय
शनिवार के दिन सूर्योदय के बाद पीपल की पूजा करें और जल अर्पित करने हुए तेल का दीया जलाएं।
कुत्तों की सेवा
शनिवार के दिन कुत्ते की सेवा करनी चाहिए। शनिवार के दिन काले रंग को कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलानी चाहिए।
शनि मंत्रों का जाप
शनिदेव की कृपा पाने और कुंडली से साढ़ेसाती का प्रभाव कम करने लिए शनिदेव के मंत्रों और चालीसा का पाठ करना चाहिए।
तेल का दीया जलाएं
शनिवार की शाम शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काले तिल के कुछ दाने अवश्य डालें।
हनुमान जी की पूजा
शनिदेव की कृपा पाने और कुंडली से शनि दोष को खत्म करने के लिए हनुमान जी पूजा अवश्य करनी चाहिए।
लोबान जलाएं
शनिदेव को लोबान अति प्रिय है और इसलिए शनिवार की रात को घर में लोबान जलाना चाहिए।
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
अब सुरक्षित रहेंगे घर के सारे सामान, बिना मरे रफुचक्कर हों जाएंगे चूहे, बस अपनाएं ये देसी ट्रिक
दीपिका भी चाव से हैं खातीं, 120 साल पुरानी है दुकान, गोल गप्पे के दीवाने जरूर जाएं यहां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited