Shiv Mandir: ये है विश्व का सबसे बड़ा शिव मंदिर, जहां ब्रह्मा जी को मिला था श्राप

Largest Shiv Temple: भारत में भगवान शिव के अनेक मंदिर विराजमान हैं। हर मंदिर की अपनी खासियत है। इन्हीं मंदिरों में से एक है दक्षिण भारत में स्थित अरुणाचलेश्वर शिव मंदिर । ये मंदिर विश्व का सबसे बड़ा शिव मंदिर है। सावन के समय में इस मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। आइए जानें इस मंदिर की खासियत।

01 / 07
Share

Arunachalesvara Temple: अरुणाचलेश्वर शिव मंदिर तमिलनाडु राज्य के तिरुवनमलाई जिले में अन्नामलाई पर्वत की तराई में स्थित है। ये विश्व का सबसे बड़ा शिव मंदिर है। सावन के समय में और कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस मंदिर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस मंदिर में महादेव की पूजा भूतनाथ के रूप में की जाती है। आइए जानते हैं इस मंदिर के इतिहास के बारे में।

02 / 07
Share

​अरुणाचलेश्वर मंदिर​

अरुणाचलेश्वर मंदिर , जिसे अन्नामलाईयार मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।

03 / 07
Share

​अन्नामलाई पर्वत​

इस मंदिर की खास बात ये है कि भक्त अन्नामलाई पर्वत 14 किलोमीटर की परिक्रमा पूरी करके भगवान शिव से मन्नत मांगते हैं।

04 / 07
Share

ब्रह्मा जी को मिला श्राप

पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव ने ब्रह्मा जी को झूठ बोलने के लिए श्राप दिया था। इसके साथ ही केवड़े फूल को भी श्राप दिया।

05 / 07
Share

​​लगभग 24 एकड़​

​यह मंदिर लगभग 24 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस मंदिर में पांच अन्य मंदिर ही उपस्थित हैं।​

06 / 07
Share

​ हजार स्तंभों का हॉल​

अरुणाचलेश्वर शिव मंदिर हजार स्तंभों का हॉल भी है। इस मंदिर में चार बड़े- बड़े दरवाजे भी बनाए गए हैं।

07 / 07
Share

​मंदिर में दीपदान किया जाता है​

कार्तिक पूर्णिमा पर इस मंदिर में दीपदान किया जाता है। यह मंदिर सुबह 5 बजे से लकर रात के 9 बजे तक खुला रहता है।