शिवलिंग पर तुलसी समेत ये 6 चीजें चढ़ाना महापाप माना जाता है

Shivling Puja Rules: सनातन धर्म में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी हैं जो शिवलिंग पर भूलकर भी नहीं चढ़ानी चाहिए। चलिए जानते हैं शिवलिंग पर किन चीजों को चढ़ाना महापाप की श्रेणी में आता है।

01 / 07
Share

शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए

ज्यादातर लोग ये तो जानते हैं कि शिवलिंग पर तुलसी नहीं चढ़ाई जाती है। लेकिन वे ये नहीं जानते कि शिव पूजा में तुलसी ही नहीं बल्कि कुल मिलाकर 6 चीजें वर्जित मानी गई हैं। कहते हैं जो लोग शिवलिंग पर ये चीजें अर्पित करते हैं उनसे भोलेनाथ नाराज हो जाते हैं। चलिए जानते हैं शिवलिंग पर किन चीजों को कभी नहीं चढ़ाना चाहिए।

02 / 07
Share

तुलसी की पत्ती

तुलसी का प्रयोग भगवान शिव की पूजा में नहीं किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार भगवान शिव ने तुलसी के पति असुर जालंधर का वध किया था। इसलिए शिवलिंग पर तुलसी नहीं चढ़ाई जाती है।

03 / 07
Share

नारियल का पानी

शिवलिंग पर नारियल तो अर्पित किया जाता है लेकिन इससे भगवान का अभिषेक नहीं करना चाहिए।

04 / 07
Share

हल्दी

शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक है और हल्दी स्त्रियोचित वस्तु है। स्त्रियोचित का मतलब है स्त्रियों से संबंधित। इसी वजह से शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ाई जाती है।

05 / 07
Share

शंख से जल

पौराणिक कथा अनुसार शंखचूड़ नाम के दैत्य के अत्याचारों से सभी देवता परेशान थे। इस राक्षस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान शंकर ने त्रिशुल से उसका वध कर दिया था, जिसके बाद उसका शरीर भस्म हो गया और फिर इसी भस्म से शंख की उत्पत्ति हुई थी। क्योंकि शिवजी ने शंखचूड़ का वध किया इसलिए कभी भी भगवान शिव को शंख से जल अर्पित नहीं किया जाता है।

06 / 07
Share

कुमकुम या सिंदूर

सिंदूर विवाहित स्त्रियों का सबसे प्रमुख श्रृंगार होता है। जिसे महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना से अपनी मांग में लगाती हैं। लेकिन शिव तो विनाशक हैं, यही वजह है कि भगवान शिव पर सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए।

07 / 07
Share

केतकी के फूल

पौराणिक कथा के अनुसार भोलनाथ ने केतकी के फूल को श्राप दिया था। शिव जी ने कहा था कि शिवलिंग पर कभी भी केतकी के फूल अर्पित नहीं किये जाएंगे। इसी श्राप की वजह से शिवलिंग पर केतकी के फूल चढ़ाना अशुभ माना जाता है।