मेन गेट पर शू रैक रखना चाहिए या नहीं? जानिए घर में जूता-चप्पल रखने की सही जगह क्या है

Shoe Rack Direction: कई लोग घर के मेन गेट पर शू रैक रख देते हैं। लेकिन वास्तु अनुसार मुख्य द्वार पर शू रैक नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। चलिए जानते हैं घर में जूता-चप्पल रखने की सही जगह क्या है।

01 / 06
Share

घर में शू रैक कहां रखना चाहिए

वास्तु शास्त्र अनुसार घर की हर एक चीज अगर सही जगह पर रखी जाए तो उससे घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं हो सकती। क्या आप जानते हैं कि जूते-चप्पल यानि शू रैक रखने की भी एक निश्चित दिशा होती है। कहते हैं अगर जूते की अलमारी को सही जगह पर रखा जाए तो इससे घर परिवार में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है। चलिए जानते हैं शू रैक रखने की सही जगह क्या है।

02 / 06
Share

शू रैक रखने की सही दिशा

घर में शू रैक पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। इस दिशा में शू रैक रखने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।

03 / 06
Share

शू रैक किस जगह पर रखना चाहिए

शू रैक हॉल या बरामदे में रखना शुभ माना जाता है। इस स्थान का दक्षिण -पश्चिम कोना शू रैक रखने के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है।

04 / 06
Share

शू रैक में गंदे जूते नहीं रखने चाहिए

वास्तु अनुसार शू रैक में कभी भी गंदे जूते नहीं रखने चाहिए। कहते हैं इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इसलिए शू रैक में जूते हमेशा व्यवस्थित ढंग से रखें। ​

05 / 06
Share

इन जगहों पर न रखें जूता-चप्पल

वास्तु शास्त्र के अनुसार जूते-चप्पलों को कभी भी मुख्य द्वार पर, सीढ़ियों के नीचे, किचन में, बेडरूम में और मंदिर के पास नहीं रखना चाहिए।

06 / 06
Share

ऐसा शू रैक रखने से बचें

वास्तु अनुसार बंद शू रैक, खुले शू रैक की तुलना में बहुत बेहतर होते हैं क्योंकि बंद रैक नकारात्मकता को फैलने नहीं देते हैं।