शुक्रवार के दिन इन उपायों से करें मां लक्ष्‍मी जी को प्रसन्‍न, पैसों से भर जाएगी आपकी तिजोरी

Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी जी को समर्पित है। अगर आप आर्थिक रूप से परेशानी का सामना कर रहे हैं तो शुक्रवार के दिन कुछ उपाय और टोटके करने से आर्थिक संकट दूर हो सकता है।

शुक्रवार के उपाय
01 / 07

शुक्रवार के उपाय

शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी की पूजा या फिर व्रत करने से आर्थिक संपन्नता आती है। अगर आप धन की परेशानी से जूझ रहे हैं तो कुछ छोटे-छोटे उपाय शुक्रवार के दिन करने होंगे। इनसे आपके सुख में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होगी।

मुख्य द्वार की सफाई
02 / 07

मुख्य द्वार की सफाई

जिन घरों में मुख्‍य द्वार एकदम साफ सुथरा रहता है मां लक्ष्‍मी भी उस घर की तरफ आकर्षित होती हैं। शुक्रवार के दिन मुख्य द्वार की सफाई करें और जल छिड़कें।

कन्याओं को कराएं भोज
03 / 07

कन्याओं को कराएं भोज

शुक्रवार सुबह स्‍नान के बाद ओम श्रीं श्रीये नमः मंत्र का 11 बार जप करें। इसके बाद शुक्रवार को कन्‍याओं को भोज कराएं और दक्षिणा दें।

स्वास्तिक के उपाय
04 / 07

स्वास्तिक के उपाय

लकड़ी के एक पाटे पर सिंदूर से एक स्वास्तिक का चिह्न बनाएं। इसके ऊपर गोमती चक्र रखें। फिर श्रीयंत्र को इसके ऊपर स्थापित करके इसकी पूजा करें।

 आरती का उपाय
05 / 07

आरती का उपाय

एक इलायची और लौंग कपूर को बाती के साथ जलाएं और देवी लक्ष्मी की आरती उतारें। इस आरती को सभी कमरे में दिखाएं।

खीर का उपाय
06 / 07

खीर का उपाय

लाल गुलाब से देवी लक्ष्मी की पूजा करें और देवी लक्ष्मी को खीर में शहद मिलाकर अर्पित करें और उसका भोग लगाएं। प्रसाद के रूप में इसे पूरे परिवार में बांटें।

भोजन में सावधानी
07 / 07

भोजन में सावधानी

खान-पान में खट्टा और लहसुन प्याज से परहेज रखें और सात्विक भोजन करें। ऐसा करना आपके लिए जरूर लाभपूर्ण होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited