शुक्रवार को भूलकर भी ना करें ये काम, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज तो बन जाएंगे कंगाल

Shukrawar Ke Upay and Totke in Hindi: धन की देवी महालक्ष्मी को माना जाता है। इसलिए सदैव हमें मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करनी चाहिए जिससे घर में धन वैभव संपदा बनी रहे। साथ ही कुछ ऐसे काम करने चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न हो और उनकी कृपा हम पर बनी रहे। शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है और इस दिन कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। ये वो काम है जिन्हें करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में कंगाली छा जाती है।

बालों का रखें ख्याल
01 / 07

बालों का रखें ख्याल

शुक्रवार के दिन घर की कुंवारी लड़की और शादीशुदा महिलाएं बाल ना धोएं और नाखून ना काटें। साथ ही घर लोग अपनी दाड़ी ना बनाएं और ना ही बाल कटवाएं। अन्यथा मां लक्ष्मी आपसे नाराज होती हैं और आपके घर से चली जाती हैं।

श्रृंगार का सामान
02 / 07

श्रृंगार का सामान

शुक्रवार के दिन कोई भी महिला अपने श्रृंगार का सामान दूसरी महिला को ना दें। इससे उनके वैवाहिक जीवन में कष्ट आता है। साथ ही मां लक्ष्मी नाराज होकर उस घर का परित्याग कर देती हैं।

झाड़ू का महत्व
03 / 07

झाड़ू का महत्व

इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि शुक्रवार को झाड़ू को किसी कोने में छिपाकर रखे जहां लोगों की नजर उस पर झाड़ू पर ना पड़ सके।

इन चीजों का ना करें दान
04 / 07

इन चीजों का ना करें दान

ध्यान रखें कि शुक्रवार के दिन चावल आटा दाल या अन्य किसी भी सामग्री को उधार देने से पूरी तरह बचना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है। इ

उधार ना दें धन
05 / 07

उधार ना दें धन

अगर आप गलती से भी किसी को शुक्रवार के दिन पैसा उधार देते हैं तो इस दिन दिया गया पैसा बहुत देरी से मिलता है और कई बार मिलता भी नहीं है। तथा इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है और हमारे जीवन से चली जाती हैं।

पैसा आने का दिन शुक्रवार
06 / 07

पैसा आने का दिन शुक्रवार

शुक्रवार के दिन किसी भी व्यक्ति को उधार देने से पूरी तरह बचना चाहिए। शुक्रवार के दिन कभी भी किसी भी व्यक्ति को पैसा उधार में ना दें। यह दिन पैसा आने का होता है, जाने का नहीं।

ऐसे करें पूजा
07 / 07

ऐसे करें पूजा

शुक्रवार का दिन दैत्यगुरु शुक्राचार्य का भी दिन होता है और ऐसा माना जाता है कि जो भी लोग इस दिन देवी मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं, निश्चित रुप से उनकी सभी मनोकामना की पूर्ति होती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited