शुक्रवार को भूलकर भी ना करें ये काम, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज तो बन जाएंगे कंगाल

Shukrawar Ke Upay and Totke in Hindi: धन की देवी महालक्ष्मी को माना जाता है। इसलिए सदैव हमें मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करनी चाहिए जिससे घर में धन वैभव संपदा बनी रहे। साथ ही कुछ ऐसे काम करने चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न हो और उनकी कृपा हम पर बनी रहे। शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है और इस दिन कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। ये वो काम है जिन्हें करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में कंगाली छा जाती है।

01 / 07
Share

बालों का रखें ख्याल

शुक्रवार के दिन घर की कुंवारी लड़की और शादीशुदा महिलाएं बाल ना धोएं और नाखून ना काटें। साथ ही घर लोग अपनी दाड़ी ना बनाएं और ना ही बाल कटवाएं। अन्यथा मां लक्ष्मी आपसे नाराज होती हैं और आपके घर से चली जाती हैं।

02 / 07
Share

श्रृंगार का सामान

शुक्रवार के दिन कोई भी महिला अपने श्रृंगार का सामान दूसरी महिला को ना दें। इससे उनके वैवाहिक जीवन में कष्ट आता है। साथ ही मां लक्ष्मी नाराज होकर उस घर का परित्याग कर देती हैं।

03 / 07
Share

झाड़ू का महत्व

इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि शुक्रवार को झाड़ू को किसी कोने में छिपाकर रखे जहां लोगों की नजर उस पर झाड़ू पर ना पड़ सके।

04 / 07
Share

इन चीजों का ना करें दान

ध्यान रखें कि शुक्रवार के दिन चावल आटा दाल या अन्य किसी भी सामग्री को उधार देने से पूरी तरह बचना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है। इ

05 / 07
Share

उधार ना दें धन

अगर आप गलती से भी किसी को शुक्रवार के दिन पैसा उधार देते हैं तो इस दिन दिया गया पैसा बहुत देरी से मिलता है और कई बार मिलता भी नहीं है। तथा इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है और हमारे जीवन से चली जाती हैं।

06 / 07
Share

पैसा आने का दिन शुक्रवार

शुक्रवार के दिन किसी भी व्यक्ति को उधार देने से पूरी तरह बचना चाहिए। शुक्रवार के दिन कभी भी किसी भी व्यक्ति को पैसा उधार में ना दें। यह दिन पैसा आने का होता है, जाने का नहीं।

07 / 07
Share

ऐसे करें पूजा

शुक्रवार का दिन दैत्यगुरु शुक्राचार्य का भी दिन होता है और ऐसा माना जाता है कि जो भी लोग इस दिन देवी मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं, निश्चित रुप से उनकी सभी मनोकामना की पूर्ति होती है।