Father's Day Gift Ideas 2024: आज पापा को गिफ्ट में दें ये चीजें, उनकी सेहत रहेगी अच्छी, सुख-समृद्धि की नहीं होगी कमी

Father's Day Gift For Dad: फादर्स डे इस साल 16 जून को मनाया जाएगा। इस दौरान अगर आप अपने पिता को वास्तु के हिसाब से गिफ्ट देंगे तो तो इससे उन्हें कई लाभ मिलेंगे। चलिए जानते हैं फादर्स डे के स्पेशल गिफ्ट के बारे में।

01 / 06
Share

​​फादर्स डे स्पेशल गिफ्ट

इस साल फादर्स डे 16 जून को मनाया जाएगा। इस दौरान बच्चे अपने पापा को स्पशेल फील कराने के लिए कुछ न कुछ खास करते हैं। फादर्स डे पर कोई अपने पापा के लिए केक लाता है (father's day Cake) तो कोई गिफ्ट देकर अपनी खुशी जाहिर करता है। लेकिन इस मौके पर अपने पिता को क्या गिफ्ट दें इसे लेकर हर कोई कन्फ्यूज रहता है। आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं फादर्स डे के कुछ यूनिक और साधारण गिफ्ट आइडियाज। ज्योतिष अनुसार अगर ये गिफ्ट आप अपने पिता को देते हैं तो उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि भी बनी रहेगी। चलिए जानते हैं फादर्स डे पर पापा को क्या गिफ्ट दें।और पढ़ें

02 / 06
Share

चांदी की वस्तु

वास्तु शास्त्र के अनुसार फादर्स डे पर आप अपने पिता को चांदी की कोई वस्तु गिफ्ट दे सकते हैं। ऐसा करने से उनके व्यापार में उन्नति होगी और स्वास्थ्य भी सही रहेगा। आप चाहें तो इस दिन चांदी के गणेश जी पापा को दे सकते हैं।और पढ़ें

03 / 06
Share

तुलसी का पौधा

फादर्स डे पर आप अपने पिता को तुलसी का पौधा भी दे सकते हैं। ये पौधा जीवन में सुख-समृद्धि लाता है। इससे सौभाग्य बढ़ता है।और पढ़ें

04 / 06
Share

मिट्‌टी से बनी वस्तु

इस फादर्स डे आप अपने पिता को मिट्‌टी से बनी हुई वस्तुएं दे सकते हैं। जैसे कोई साज-सज्जा का सामान या सबसे बेस्ट रहेगी मिट्टी की गणेश प्रतिमा। इससे उनके कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और सफलता का रास्ता खुलेगा।और पढ़ें

05 / 06
Share

लाफिंग बुद्धा

वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा को अत्यंत शुभ माना जाता है। ऐसे में आप अपने पिता को गिफ्ट में लाफिंग बुद्धा दे सकते हैं। कहते हैं इससे घर का माहौल अच्छा रहता है।और पढ़ें

06 / 06
Share

मोरपंख

आप अपने पिता को मोरपंख भी गिफ्ट कर सकते हैं। इससे उनकी सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।और पढ़ें