सोमवार के दिन जरूर करें ये खास उपाय, जीवन भर बनी रहेगी महाकाल की कृपा
सोमवार का दिन भगवान शंकर का होता है। अगर आप चाहते हैं कि जीवन भर महाकाल की कृपा आपके ऊपर बनी रहें तो आपको सोमवार के दिन कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए।
शिवलिंग पर चढ़ाएं दूध
सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। साथ ही दूध को तांबे के बर्तन में लेकर अपने काम करने की जगह पर छींटे मारकर मन में ओम नमः शिवाय: का जाप करते रहें।
'ऊं नमो धनदाय स्वाहा' मंत्र का 11 बार करें जाप
सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर रुद्राक्ष की माला से 'ऊं नमो धनदाय स्वाहा' मंत्र का 11 बार जाप करें। ऐसा करने से धन की वृद्धि होती है।
शिवाष्टक का पाठ करें जरूर
सोमवार सुबह उठकर भगवान शंकर के दर्शन कर उनकी चालीसा या शिवाष्टक का पाठ जरूर करें। दरअसल ऐसा करने से आपके घर में हमेशा धन की बारिश होती रहेगी।
व्रत लेने पर भोजन में न करें नमक का सेवन
सोमवार के दिन व्रत लेने पर कोशिश करें इस दिन भोजन में नमक का सेवन न ही करें। साथ ही पूरे दिन में केवल एक बार ही भोजन करें।
घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का लगाएं भोग
सोमवार के दिन भगवान शंकर को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए।
कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर करें दान
सोमवार शाम को कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करें। इससे पितृदोष का प्रभाव कम होता है।
बेबी दुआ को साथ लेकर घूमने निकले रणवीर-दीपिका, ढीली-ढाली शर्ट में दीपू ने छिपाया बढ़ा वजन
70 विधायक, 1.55 करोड़ वोटर्स और 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र, दिल्ली के चुनावी महापर्व में और क्या-क्या, जानिए सबकुछ
अब करेले भी चटखारे लेकर खाएंगे बच्चे-बूढ़े, कड़वाहट हटाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, पाव की जगह खरीदने पड़ेंगे किलो
किसी ने सोचा भी नहीं था, शेन वॉर्न की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई
एक में तैमूर दूसरे हाथ में जेह, बच्चों को संभालने में परेशान हुए सैफ, फैशन दिखाते हुए मटक-मटकर चली करीना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited