सोमवार के दिन जरूर करें ये पावरफुल उपाय, पैसों की किल्लत होगी दूर

हफ्ते का पहला दिन सोमवार भगवान भोलेनाथ का होता है। अगर आपको भगवान भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो आपको सोमवार को कुछ जरूरी उपाय करने चाहिए।

01 / 05
Share

​जल में दूध मिलाकर शिवलिंग में करें अर्पित

सोमवार के दिन सुबह शिवलिंग में जल में दूध मिलाकर अर्पित करें। साथ ही पूजा के बाद रूद्राक्ष की माला से ऊं सोमेश्वराय नमः का 108 बार जाप करें।

02 / 05
Share

पूरे विधि-विधान से शिवलिंग की करें पूजा

हर सोमवार को सुबह शिवलिंग की पूरे विधि-विधान से पूजा करें और 11 मुट्ठी कच्चे चावल पूजा में रखें। बाद में एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित करें और बाकी बचे हुए चावल मंदिर में या​ किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें।

03 / 05
Share

​शिव रक्षा स्त्रोत का करें पाठ

सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन धान्य की बढ़ोतरी होगी।

04 / 05
Share

शिवलिंग पर चढ़ाएं जौं

सोमवार के दिन शिवलिंग पर जौं चढ़ाने से सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

05 / 05
Share

​पूजा करते समय ओम नम: शिवाय: का जरूर करें जाप

सोमवार के दिन पूजा करते समय ओम नम: शिवाय: का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में धन की बरसात होगी और साथ ही व्यवसाय में भी वृद्धि होगी।