सोमवार के दिन जरूर करें ये पावरफुल उपाय, पैसों की किल्लत होगी दूर
हफ्ते का पहला दिन सोमवार भगवान भोलेनाथ का होता है। अगर आपको भगवान भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो आपको सोमवार को कुछ जरूरी उपाय करने चाहिए।
जल में दूध मिलाकर शिवलिंग में करें अर्पित
सोमवार के दिन सुबह शिवलिंग में जल में दूध मिलाकर अर्पित करें। साथ ही पूजा के बाद रूद्राक्ष की माला से ऊं सोमेश्वराय नमः का 108 बार जाप करें।
पूरे विधि-विधान से शिवलिंग की करें पूजा
हर सोमवार को सुबह शिवलिंग की पूरे विधि-विधान से पूजा करें और 11 मुट्ठी कच्चे चावल पूजा में रखें। बाद में एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित करें और बाकी बचे हुए चावल मंदिर में या किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें।
शिव रक्षा स्त्रोत का करें पाठ
सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन धान्य की बढ़ोतरी होगी।
शिवलिंग पर चढ़ाएं जौं
सोमवार के दिन शिवलिंग पर जौं चढ़ाने से सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
पूजा करते समय ओम नम: शिवाय: का जरूर करें जाप
सोमवार के दिन पूजा करते समय ओम नम: शिवाय: का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में धन की बरसात होगी और साथ ही व्यवसाय में भी वृद्धि होगी।
Saif Ali Khan Reach Home: अस्पताल से फिट होकर टशन में लौटे सैफ अली खान, स्वैग देख हमलावर के उड़े तोते
Top 7 TV Gossips: करण को सपोर्ट करने के चक्कर में इस स्टार को मिली धमकी, TV के 'बालवीर' की हुई सगाई
सानिया मिर्जा से रिश्ता तोड़ने वाले शोएब मलिक का तीसरी पत्नी से उम्र में कितना फर्क
पंजाबी पटाखा बनकर आई सपना चौधरी, बालों में परांदा लगाकर चोटी घुमाकर किया जोरदार डांस
ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत महारानी, राजसी ठाठ-बाट देख भूलेंगे नीता अंबानी को भी.. साड़ी कलेक्शन के आगे तो सब फेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited