भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को जरूर करें ये उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
हफ्ते का पहला दिन भगवान शंकर का होता है। भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को कुछ जरूरी उपाय करने चाहिए। दरअसल इन उपायों को करने से भोलेनाथ प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
सफेद रंग के कपड़े पहनकर भगवान शंकर की करनी चाहिए पूजा
सोमवार के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनकर भगवान शंकर की पूजा करनी चाहिए। साथ ही सोमवार के दिन चंदन का तिलक लगाकर घर से निकलने पर सारे काम सफल होते हैं।
'ॐ नमो धनदाय स्वाहा मंत्र' का 11 माला जाप करें
सोमवार के दिन भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए शिव मंदिर में किसी शांत जगह बैठकर 'ॐ नमो धनदाय स्वाहा मंत्र' का 11 माला जाप करें। दरसल मान्यता है कि ऐसा करने से धन वृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है।
महादेव को प्रसन्न करने के लिए जरूर चढ़ाएं ये चीजें
सोमवार के दिन महादेव को प्रसन्न करने के लिए दूध, धतूरा, आक, गंगाजल, चंदन, अक्षत और बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होकर शुभ आशीष प्रदान करते हैं।
शिव मंदिर में जाकर रुद्राक्ष का करें दान
सोमवार को महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिव मंदिर में जाकर रुद्राक्ष का दान करें। ऐसा करने से दांपत्य जीवन सुखमय हो जाएगा और परिवार में शांति बनी रहेगी।
घी, शक्कर और आटे का बना भोग लगाएं
सोमवार के दिन महादेव को प्रसन्न करने के लिए घी, शक्कर और आटे का बना भोग लगाएं।
शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग को गंगाजल करें अर्पित
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार शाम को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग को गंगाजल अर्पित करें। साथ ही 'ओम नम: शिवाय' का जाप करें।
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
GHKKPM 7 Maha Twist: कियान की करतूतों पर कोर्ट सुनाएगा फैसला, आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि
दिलजीत दोसांझ की बात मानो, घूम आओ भारत में छिपा स्वर्ग, नहीं गए तो होगा पछतावा
RCB का बेहतरीन नया बैटिंग ऑर्डर, इन 7 बल्लेबाजों को देखकर सबके पसीने छूटेंगे
Selena Gomez-Benny Blanco Engagement: एक्ट्रेस ने पहनी बॉयफ्रेंड के नाम की अंगूठी, एक झटके में तोड़ा करोड़ों लड़कों का दिल!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited