दक्षिण मुखी घर में रख दें ये 7 चीजें, धन-धान्य की नहीं होगी कभी कमी

South Facing Home Vastu Tips In Hindi: दक्षिण मुखी घर को आमतौर पर लोग अशुभ मानते हैं क्योंकि ये दिशा मृत्यु के देवता यमराज की मानी जाती है। लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे विशेष उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप दक्षिण मुखी घर को भी शुभ बना सकते हैं।

01 / 08
Share

दक्षिण मुखी घर के लिए वास्तु टिप्स

अगर आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा की तरफ खुलता है तो इसका मतलब है कि आपका घर दक्षिण मुखी है। लेकिन आपको इस चीज से बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे वास्तु टिप्स जिन्हें अपनाने से आपका दक्षिण मुखी घर भी आपके लिए लकी साबित होने लगेगा।

02 / 08
Share

नीम का पेड़

यदि दक्षिणमुखी घर के सामने नीम का हराभरा वृक्ष है या फिर सामने कोई दूसरा बड़ा मकान है तो दक्षिण मुखी घर अशुभ नहीं रहता।

03 / 08
Share

पंचमुखी हनुमानजी

दक्षिण मुखी घर के द्वार के ऊपर पंचमुखी हनुमानजी की तस्वीर जरूर लगाएं। इससे शुभता आती है।

04 / 08
Share

बगीचे में लगाएं छोटे पौधे

घर के बगीचे में छोटे पौधे पूर्व या ईशान कोण में लगाने से भी दक्षिण मुखी घर का दोष कम हो जाता है।

05 / 08
Share

दहलीज

दक्षिण मुखी घर में दक्षिण दिशा की दीवार सबसे ऊंची रखने से और मेनगेट पर दहलीज बनवाने से भी फायदा होता है।

06 / 08
Share

मुख्य द्वार का रंग

इस दिशा के मुख्य द्वार पर नीले या काले रंग का प्रयोग न करें। लाल या क्रीम रंग सबसे अच्छा होता है।

07 / 08
Share

गणेश जी की फोटो

अगर आपके घर का दरवाजा दक्षिण दिशा में है तो गणेश भगवान की दो प्रतिमाएं लाएं। फिर एक प्रतिमा अंदर की ओर और दूसरी बाहर की ओर मुख करके इस तरह से लगाएं कि भगवान गणेश की पीठ के दर्शन न हो। इससे दक्षिण दिशा का दोष दूर हो जाएगा।

08 / 08
Share

उत्तर दिशा में अतिरिक्त द्वार

अगर आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में है तो उत्तर दिशा में एक और प्रवेश द्वार जरूर बनवाएं।