अमीर बनने से पहले आते हैं ऐसे सपने, तुरंत पलट जाती है किस्मत
शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसे सोते समय सपने न आते हो। स्वप्न शास्त्र की मानें तो हर सपने का कोई खास मतलब होता है। यहां हम आपको ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अमीर बनने का संकेत देते हैं।
अमीर बनाते हैं ऐसे सपने
स्वप्न शास्त्र अनुसार व्यक्ति सोते समय जो भी सपने देखता है उसका कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है। ये सपने हमें बताते हैं कि हमारा आने वाला समय कैसा रहने वाला है। आज हम कुछ ऐसे सपनों के बारे में जानेंगे जो हमें अमीर बनने का संकेत देते हैं।
सपने में पेड़ पर चढ़ते देखना
सपने में खुद को पेड़ पर चढ़ते देखना भविष्य में धनवान बनने का संकेत देता है।
लाल साड़ी में स्त्री देखना
अगर सपने में आप लाल साड़ी पहने किसी स्त्री को देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसने वाली है।
हंसते-खेलते बच्चे देखना
अगर आप सपने में छोटे बच्चों को खिलखिलाते हुए देखते हैं इसका मतलब है कि जल्द ही आपकी किस्मत पलटने वाली है और आप अमीर बनने वाले हैं।
मधुमक्खी का छत्ता देखना
सपने में मधुमक्खी का छत्ता देखना आपके अमीर बनने का संकेत देता है। ये सपना कम ही लोगों को आता है।
चूहा देखना
सपने में चूहे को देखना बेहद शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपके धन-धान्य में वृद्धि होने वाली है।
झाड़ू देखना
सपने में झाड़ू देखना धन-वैभव में बढ़ोतरी होने का संकेत देता है। इस सपने का मतलब है कि आपको जल्द ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने वाला है।
खाली बर्तन भरते देखना
अगर सपने में आप खाली बर्तन को भरते हुए देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपकी तिजोरी भरने वाली है।
गाय के गोबर से उपले बनाते देखना
सपने में गाय के गोबर से उपले बनाते देखना अत्यंत शुभ होता है। इस सपने का मतलब है कि आपकी गरीबी दूर होने वाली है।
खुद के काले बाल
सपने में खुद के काले घने बाल देखने का मतलब है कि आपके जीवन में खूब पैसा आने वाला है।
सांप का बिल देखना
सपने में सांप को उसके बिल के अंदर या बाहर निकलते देखना बेहद शुभ होता है। ये सपना अचानक धन प्राप्ति का संकेत देता है।
कपूर ससुराल के फंक्शन में पुराना सा सूट पहने दिखीं श्वेता बच्चन, देवरानी आलिया के आगे फीका लगा स्टाइल, जूलरी में भी खाई मात
PCS की तैयारी के लिए यूपी का कौन सा शहर है सबसे फेमस, कहा जाता है ऑफिसर्स का गढ़
मलेशिया में गुजारो 6 दिन 5 रात, नया साल होगा बेमिसाल, केवल इतना है खर्चा
केतु ग्रह से प्रभावित होते हैं इस मूलांक के जातक, जानिए कैसा होता स्वभाव
Bigg Boss के घर में प्यार का नाटक कर चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स, सलमान खान संग जनता को भी बनाया बेवकफू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited