हाथ पर मौजूद ऐसी रेखाएं बनाती हैं व्यक्ति को धनवान

सामुद्रिक शास्त्र में हथेलियों पर बनी रेखाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है। इन रेखाओं के माध्यम से आप व्यक्ति के भाग्य और भविष्य के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं कि हाथ पर मौजूद कौन सी रेखाएं व्यक्ति को धनवान बनाती हैं।

01 / 06
Share

हस्त रेखा शास्त्र

हस्त रेखा शास्त्र का हिंदू धर्म में बहुत ही खास महत्व है। हस्त रेखा शास्त्र के द्वारा व्यक्ति के हाथ की रेखाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार कुछ लोगों के हाथ में ऐसी रेखाएं होती हैं। जो उसको धनवान बनाती हैं। इसके साथ ही समाज में मान- प्रतिष्ठा बढ़ाती हैं। ऐसे में आइए जानें किन रेखाओं द्वारा पता लगा सकते हैं कि व्यक्ति की कुंडली में कौन से योग हैं।

02 / 06
Share

हथेली में मणिबंध

हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में मणिबंध से आरंभ होकर कोई रेखा जब शनि पर्वत पर जाती है और इसके साथ में सूर्य उभरा हुआ होता है तो व्यक्ति के हाथों में गजलक्ष्मी योग बनता है। इस योग से जातक पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।

03 / 06
Share

धन रेखा

धन रेखा हाथ में सबसे छोटी उंगली के नीचे यानी बुध पर्वत से शुरू होकर जीवन रेखा तक जाती है। जिन लोगों के हाथों में ऐसी रेखा होती है। उन लोगों को कभी धनी की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।

04 / 06
Share

पैसों की तंगी का सामना

जिन लोगों के हाथ में धन की रेखा सीधी न होकर तेड़ी-मेड़ी या लहरदार होती है। इस तरह के लोगों को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। इन लोगों को धन संबंधी परेशानी हो सकती है।

05 / 06
Share

भाग्यशाली रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार , अगर आपकी हथेली में जीवन रेखा, भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा से मिलकर M आकृति बनाती है तो इसका अर्थ है कि आप 35 से 55 साल के बीच खूब धन कमाएंगे। ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं।

06 / 06
Share

शुक्र पर्वत

हथेली में जिनके शुक्र पर्वत विकसित यानी ऊंचा होता है और गुरु पर्वत पर क्रॉस का चिह्न बना हुआ हो और चंद्र पर्वत भी विकसित हो तो उनके हाथ पर मरुत नामक शुभ योग का निर्माण होता है। ऐसे लोग निर्णय लेने में अच्छे माने जाते हैं।