अट्रैक्टिव और मिलनसार होते हैं ऐसे लोग, जियॉर्जिया मेलोनी और आलिया भट्ट भी हैं इस मूलांक की जातक

अंकज्योतिष अनुसार हर मूलांक का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है। यही ग्रह उस मूलांक से संबंधित लोगों पर अपना विशेष प्रभाव डालते हैं। आज हम एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें जन्मे लोग काफी मिलनसार और अट्रैक्टिव होते हैं। इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी और बॉलीवुड क्वीन आलिया भट्ट भी इस मूलांक की जातक हैं।

मूलांक 6 वालों की खासियत
01 / 06

मूलांक 6 वालों की खासियत

इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी और बॉलीवुड क्वीन आलिया भट्ट दोनों की जन्म तारीख 15 है। अंकज्योतिष में 15 तारीख का मूलांक 6 बताया गया है। इस मूलांक का प्रतिनिध ग्रह शुक्र है। ज्योतिष में शुक्र को विलासिता का ग्रह माना जाता है। इसलिए मूलांक 6 वाले लोग फैशनेबल, कलाप्रेमी और संगीत व नृत्य को जानने वाले होते हैं। चलिए जानते हैं मूलांक 6 वालों की खासियत।और पढ़ें

फैशनेबल होते हैं
02 / 06

फैशनेबल होते हैं

मूलांक 6 के लोग काफी फैशनेबल होते हैं। इन्हें हमेशा बन-ठनकर रहना पसंद होता है। ये जहां जाते हैं वहां आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी और बॉलीवुड क्वीन आलिया भट्ट दोनों में ये खूबियां देखने को मिलती है।

आकर्षक व्यक्तित्व
03 / 06

आकर्षक व्यक्तित्व

इस मूलांक के लोग देखने में सुंदर और प्रभावशाली होते हैं। इन लोगों में बुढ़ापा जल्दी नहीं आता। इसलिए इन्हें देखकर इनकी उम्र का सही अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है। इन लोगों को दूसरों को सम्मोहित करने का गुण होता है।

लग्जरी लाइफ
04 / 06

लग्जरी लाइफ

शुक्र ग्रह के प्रभाव के कारण ये लोग लग्जरी लाइफ जीते हैं। इनके जीवन में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती।

दोस्ती करने में होते हैं माहिर
05 / 06

दोस्ती करने में होते हैं माहिर

दोस्ती करने में यह लोग माहिर होते हैं। मूलांक 2, 3, 6, 9 वालों से इनकी अच्छी निभती है। यह लोगों से जल्द घुल-मिल जाते हैं।

संगीत और नृत्य होता है पसंद
06 / 06

संगीत और नृत्य होता है पसंद

ये लोग कलाप्रेमी होते हैं। इनकी नृत्य और संगीत में गहरी रूचि होती है। ये काफी खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited