Lucky Plants: अमीरों के घर में जरूर होते हैं ये 7 पौधे, पैसों की कभी नहीं होने देते कमी

Lucky Plants: ज्योतिष की मानें तो घर की खुशहाली और समृद्धि बढ़ाने में पेड़-पौधों का अहम योगदान होता है। इसलिए घर में हमेशा ऐसे पौधे रखने चाहिए जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। आज यहां आप जानेंगे घर कौन से पौधे लगाने से आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं।

01 / 08
Share

सकारात्मकता लाते हैं पेड़-पौधे

Best Plants For Home: ज्योतिष और वास्तु अनुसार पेड़-पौधे लगाने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। साथ ही पौधे घर में खुशहाली और समृद्धि लाने का भी काम करते हैं। आज के समय में हर कोई अपने घर के बाहर या अंदर खूब प्लांट लगाना पसंद करता है। जानिए घर में लगाए जाने वाले सात लकी प्लांट के बारे में।

02 / 08
Share

बांस का पौधा

घर में ये पौधा लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है इससे घर में खुशहाली बनी रहती है।

03 / 08
Share

नीम का पौधा

वास्तु और ज्योतिष अनुसार घर में नीम का पौधा लगाना भी शुभ होता है। इससे सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है।

04 / 08
Share

मनी प्लांट

घर में इस पौधे को लगाने से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। ये पौधा धन को आकर्षित करता है।

05 / 08
Share

लैवेंडर का पौधा

घर में इस पौधे को लगाना बेहद शुभ माना जाता है। इसकी महक घर में सकारात्मकता लाती है।

06 / 08
Share

तुलसी पौधा

कहते हैं जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी का सदैव वास रहता है। इस पौधे की सुबह-शाम पूजा भी जरूर करनी चाहिए।

07 / 08
Share

स्नेक प्लांट

ज्योतिष और वास्तु अनुसार घर में स्नेक प्लांट लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है। इस पौधे को घर में लगाने से पैसों की कभी कमी नहीं होती।

08 / 08
Share

केले का पेड़

कहते हैं जिस घर में केले का पेड़ लगा होता है वहां भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है। ये पौधा घर में खुशहाली लाता है।