Lal Kitab Ke Upay: 24 घंटे में होगा लाल किताब के इन उपायों का असर, करियर में तरक्की के लिए आज ही करें

these measures of lal kitab will have effect in 24 hours Lal Kitab Ke Upay totke

01 / 07
Share

​शुभ कार्य करने से पहले

यदि आप किसी शुभ कार्य की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो रात को सोने से पहले 5 कागजी बादा लाएं और उन्हें सिरहने के पास रखकर सो जाएं। अगले दिन सुबह मंदिर में बादाम का दान कर दें। इससे आपका कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण होगा।और पढ़ें

02 / 07
Share

धन प्राप्ति के लिए

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए प्रत्येक मंगलवार बजरंगबली का चमेली के तेल से श्रंगार करें। इससे आपके धन संबंधी समस्याओं का निवारण होगा।और पढ़ें

03 / 07
Share

नकारात्मक शक्तियों का नाश

घर में नकारात्मकता का अंत करने व सकारात्मक शक्तियों के प्रसार के लिए घर के किसी कोने में चांदी एक छोटा सा टुकड़ा गाड़ दें। इससे घर में सकारात्मकता का वास होगा और नकारात्मकता का अंत होगा।और पढ़ें

04 / 07
Share

​बरकत के लिए​

लाल किताब में वर्णित एक श्लोक के माध्यम से वेतन आने पर उसकी एक निश्चित राशि निकालकर रख दें और मंदिर में दान करें। इससे आपके पैसे की बरकत होगी।और पढ़ें

05 / 07
Share

​करियर में आ रही है बाधा​

यदि आप करियर में किसी प्रकार की कोई परेशानी झेल रहे हैं तो रोजाना शाम को कुत्ते को रोटी खिलाएं। इससे आपके सभी समस्याओं का अंत होगा। और पढ़ें

06 / 07
Share

​विवाह में आ रही है अड़चन​

वहीं यदि आपके विवाह में बार बार अड़चन आ रही है तो प्रत्येक सोमवार ओम् सोमेश्वराय नम: का जाप करें। इससे विवाह में आ रही सभी विघ्न बाधाओं का अंत होगा।और पढ़ें

07 / 07
Share

​व्यापार में तरक्की के लिए​

व्यापार में तरक्की के लिए गर्मी के दिनों में राह चलते लोगों को पानी पिलाएं। इससे ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है और व्यापार में तरक्की मिलती है।और पढ़ें