जन्माष्टमी पर ऐसे करें कान्हा का श्रृंगार, जानें किन चीजों को करें शामिल

जन्माष्टमी के अवसर पर हर कोई अपने हर में बाल गोपाल को तैयार करता है। उनका विधिवत सिंगार करता है और उनकी पूजा करता है। ऐसे में आइए जानते हैं जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल का श्रृंगार कैसे करें और सिंगार करते समय किन चीजों को शामिल करें।

01 / 06
Share

जन्माष्टमी का त्योहार हर साल भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी का पर्व आज यानि 26 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के बाल गोपाल रूप की पूजा की जाती है। इस दिन लड्डू गोपाल का सिंगार किया जाता है। ऐसे में आइए जानें जन्माष्टमी पर कैसे तैयार करें अपने कान्हा को।

02 / 06
Share

​भगवान श्रीकृष्ण​

जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का जश्न मनाने का दिन है। इस दिन आप बाल गोपाल को लाल, पीले या नांरगी रंग के वस्त्र पहना सकते हैं।

03 / 06
Share

मोती की माला

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते समय उन्हें गले में और कानों में मोतियों की माला पहना सकते हैं। इसके साथ ही कानों में कुंडल सजा सकते हैं।

04 / 06
Share

​वैजयंती माला​

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को मोतियों की या फिर वैजयंती की माला जरूर पहनानी चाहिए। वैजयंती माला कृष्ण को बेहद प्रिय है। इसके बिना कृष्ण का सिंगार अधूरा रहता है।

05 / 06
Share

​बांसुरी​

बांसुरी कान्हा की बेहद प्रिय है। बांसुरी के बिन बाल गोपाल का श्रृंगार अधूरा होता है। इस कारण बाल गोपाल को सजाते समय उनके हाथों में बांसुरी जरूर रखें।

06 / 06
Share

मोरपंख

जन्माष्टमी के दिन कान्हा के सिंगार के समय मोरपंख जरूर रखें। मोर पंख कृ्ष्ण के बेहद करीब है। मोरपंख से बने वस्त्र या फिर फूलों वाले वस्त्र पहना सकते हैं।