जन्माष्टमी पर ऐसे करें कान्हा का श्रृंगार, जानें किन चीजों को करें शामिल
जन्माष्टमी के अवसर पर हर कोई अपने हर में बाल गोपाल को तैयार करता है। उनका विधिवत सिंगार करता है और उनकी पूजा करता है। ऐसे में आइए जानते हैं जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल का श्रृंगार कैसे करें और सिंगार करते समय किन चीजों को शामिल करें।
जन्माष्टमी का त्योहार हर साल भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी का पर्व आज यानि 26 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के बाल गोपाल रूप की पूजा की जाती है। इस दिन लड्डू गोपाल का सिंगार किया जाता है। ऐसे में आइए जानें जन्माष्टमी पर कैसे तैयार करें अपने कान्हा को।
भगवान श्रीकृष्ण
जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का जश्न मनाने का दिन है। इस दिन आप बाल गोपाल को लाल, पीले या नांरगी रंग के वस्त्र पहना सकते हैं।
मोती की माला
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते समय उन्हें गले में और कानों में मोतियों की माला पहना सकते हैं। इसके साथ ही कानों में कुंडल सजा सकते हैं।
वैजयंती माला
जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को मोतियों की या फिर वैजयंती की माला जरूर पहनानी चाहिए। वैजयंती माला कृष्ण को बेहद प्रिय है। इसके बिना कृष्ण का सिंगार अधूरा रहता है।
बांसुरी
बांसुरी कान्हा की बेहद प्रिय है। बांसुरी के बिन बाल गोपाल का श्रृंगार अधूरा होता है। इस कारण बाल गोपाल को सजाते समय उनके हाथों में बांसुरी जरूर रखें।
मोरपंख
जन्माष्टमी के दिन कान्हा के सिंगार के समय मोरपंख जरूर रखें। मोर पंख कृ्ष्ण के बेहद करीब है। मोरपंख से बने वस्त्र या फिर फूलों वाले वस्त्र पहना सकते हैं।
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited