Samudra Shastra: हथेली पर ये निशान राजयोग का संकेत, जल्द हो सकते हैं महाधनवान
Samudra Shastra: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हथेली पर राजयोग की रेखाएं आपके किस्मत में चार चांद लगा सकती हैं। ये रेखाएं जल्द ही आपके धनवान होने का संकेत देती हैं। कहा जाता है कि, जिसकी हथेली पर राजयोग होता है, वह एक दिन जरूर अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। ऐसे लोग बड़े ही ऐशो आराम भरा जीवन व्यतीत करते हैं और समाज में इन्हें हमेशा ऊंचा दर्जा प्राप्त होता है। यहां हम आपको हथेली पर बनने वाले राजयोग की रेखाओं के बारे में व इनकी पहचान करने का तरीका बताएंगे।
शुभ योग
यदि आपकी हथेली पर शनि पर्वत उठा हुआ है और मध्यमा से सी रेखा जा रही है, तो समझ जाइए कि शुभ योग बन रहा है। इन लोगों को समाज में मान सम्मान व धन ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
हथेली पर गजलक्ष्मी योग
यदि आपके मणिबंध से प्रारंभ होकर कोई रेखा शनिवार पर्वत यानी तीसरे नंबर पर जाती है, तो समझ जाइए कि, आपकी हथेली पर गजलक्ष्मी योग बन रहा है। यह जल्द ही आपके धनवान होने का संकेत देती है।
इंद्र योग
आपकी हथेली के बीचो बीच यदि इंद्रधनुष का आकार बन रहा है तो समझ जाइए की इंद्र योग बन रहा है। ऐसे लोगों को कभी धन की कमी नहीं होती है तथा जल्द ही सरकारी नौकरी प्राप्त होने वाली होती है।
मरुत राजयोग
इसे सभी राजयोगों में सबसे प्रभावशाली माना जाता है। यदि आपके तर्जनी पर क्रॉस का निशान बना हुआ है तो इन्हें कभी धन की कमी नहीं होती। साथ ही व्यापार में कुशल व सफल होते हैं।
अमला योग
हथेली के किनारे पर्वत के आकार में रेखा अमला योग कहलाता है। इस योग के प्रभाव से व्यक्ति को जल्द ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति होती है। तथा उसे समाज में मान सम्मान व पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।
यूपी की 5 सबसे टॉप यूनिवर्सिटी, एक में भी कर ली पढ़ाई तो लाइफ सेट
महाकुंभ में लगा आओ डुबकी, 6 दिन 5 रात का है पैकेज, रहने खाने की नो टेंशन
पेट की गैस और कब्ज करती है परेशान, दूध में घोलकर पी जाएं ये 1 चीज, एक झटके में पेट की गंदगी होगी साफ
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited