सूखी लाल मिर्च से करें से अचूक उपाय, कारोबार में मिलेगी दिन रात तरक्की

सूखी लाल मिर्च से वास्तु शास्त्र में बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। किचन में रखे सूखी लाल मिर्च से कई सारे वास्तु दोष खत्म कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सूखी मिर्च से कौन से उपाय कर सकते हैं।

01 / 07
Share

हिंदू धर्म में वास्तु उपाय का बहुत ही खास महत्व है। किचन में रखी लाल मिर्च केवल खाना बनाने के काम ही नहीं आते, बल्कि सूखी लाल मिर्च से घर के वास्तु दोष और अन्य समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार लाल मिर्च के टोटके करने से वास्तु दोष से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके साथ ही कारोबार में भी तरक्की मिल सकती है। आइए जानें सूखी मिर्च के उपाय के बारे में।

02 / 07
Share

सूखी लाल मिर्च

यदि आपको पैसों की समस्या है को आप इससे छुटकारा पाने के लिए एक सफेद रुमाल में 7 लाल मिर्च रख दें और उस पोटली को अपनी तिजोरी में जाकर रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

03 / 07
Share

व्यापार में तरक्की के लिए

अगर आपका व्यापार मंदा चल रहा है तो उसे बढ़ाने के लिए आप दीपक में एक लाल मिर्च रखें। इस दीये को अपनी दुकान के पास रख दें। ऐसा करने से व्यापार में तरक्की मिलती है।

04 / 07
Share

सूखी लाल मिर्च

लाख कोशिशों के बावजूद भी अगर आपको सफलता नहीं मिल पा रही है तो आप पांच सूखी लाल मिर्च अपनी दहलीज पर रख दें। ऐसा करने बाद ही आप किसी शुभ काम के लिए अपने घर से बाहर निकलें।

05 / 07
Share

लाल मिर्च के दाने

एक लाल मिर्च के 21 दानों को लेकर उन्हें एक लोटे या जग में पानी भरकर डाल दें। उसके बाद पानी से सात बार उतार कर उसे घर के बाहर फेंक दें। ऐसा करने से मुसीबत समाप्त बो जाती है।

06 / 07
Share

​नजर दोष​

नजर दोष की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सात लाल मिर्च मुट्ठी में लेकर सात उसे सात बार फेर लें। उसके बाद उन मिर्ची को आग में जला दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है।

07 / 07
Share

मंगलवार या शनिवार

मंगलवार या शनिवार की रात को अपने घर के आगे गड्डा करके उसमे पांच सूखी लाल मिर्च को अपने दुश्मन का नाम लेकर उसे सात बार घुमा कर उस गड्डे में डाल दें। ऐसा करने से आपको शत्रुओं से छुटकारा मिल जाता है। (डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।)