Tuesday Vrat: मंगलवार का व्रत रखने से क्या होगा, यहां जानें कैसे मिलेगी हनुमान जी की कृपा

Tuesday Vrat ke Fayde: मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा का माना जाता है। सावन में भी बजरंगबली की पूजा का बहुत महत्व होता है। दरअसल हनुमान जी को शिव जी का अवतार माना जाता है। इस वजह से भक्त मंगलवार का व्रत रखकर पवन पुत्र का आशीर्वाद पाने का प्रयास करते हैं। यहां जानें मंगलवार का व्रत रखने से क्या होता है।

हनुमान जी का वार
01 / 06

हनुमान जी का वार

मंगलवार को बजरंगबली का दिन माना गया है। इस वजह से भक्त इस दिन उनको प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं। हनुमान जी को शिव जी का अंश माना गया है जो भक्तों के संकट दूर करते हैं।

कैसे रखते हैं
02 / 06

कैसे रखते हैं

हनुमान जी का व्रत सादे तरीके से रखा जाता है। दिन में फलाहार करके शाम को पूजन व आरती के साथ व्रत खोला जाता है।

व्रत से क्या होता है
03 / 06

व्रत से क्या होता है

माना जाता है कि मंगलवार का व्रत करने से संकट दूर होते हैं और शुभ फल मिलते हैं। साथ ही आत्मबल भी बढ़ता है।

आर्थिक लाभ
04 / 06

आर्थिक लाभ

घर से नकारात्मकता को दूर करने और आर्थिक लाभ पाने के लिए हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करना चाहिए।

पीपल पूजन
05 / 06

पीपल पूजन

मंगलवार को हनुमान जी के व्रत के साथ पीपल के पेड़ की पूजा करने से भी शिव जी, शनि देव और लक्ष्मी नारायण की अपार कृपा प्राप्त होती है।

हनुमान जी के भोग
06 / 06

हनुमान जी के भोग

मंगलवार को हनुमान को गुड़ चना, नारियल, लड्डू, बूंदी आदि का प्रसाद चढ़ाना चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited