Tuesday Vrat: मंगलवार का व्रत रखने से क्या होगा, यहां जानें कैसे मिलेगी हनुमान जी की कृपा

Tuesday Vrat ke Fayde: मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा का माना जाता है। सावन में भी बजरंगबली की पूजा का बहुत महत्व होता है। दरअसल हनुमान जी को शिव जी का अवतार माना जाता है। इस वजह से भक्त मंगलवार का व्रत रखकर पवन पुत्र का आशीर्वाद पाने का प्रयास करते हैं। यहां जानें मंगलवार का व्रत रखने से क्या होता है।

01 / 06
Share

हनुमान जी का वार

मंगलवार को बजरंगबली का दिन माना गया है। इस वजह से भक्त इस दिन उनको प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं। हनुमान जी को शिव जी का अंश माना गया है जो भक्तों के संकट दूर करते हैं।

02 / 06
Share

कैसे रखते हैं

हनुमान जी का व्रत सादे तरीके से रखा जाता है। दिन में फलाहार करके शाम को पूजन व आरती के साथ व्रत खोला जाता है।

03 / 06
Share

व्रत से क्या होता है

माना जाता है कि मंगलवार का व्रत करने से संकट दूर होते हैं और शुभ फल मिलते हैं। साथ ही आत्मबल भी बढ़ता है।

04 / 06
Share

आर्थिक लाभ

घर से नकारात्मकता को दूर करने और आर्थिक लाभ पाने के लिए हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करना चाहिए।

05 / 06
Share

पीपल पूजन

मंगलवार को हनुमान जी के व्रत के साथ पीपल के पेड़ की पूजा करने से भी शिव जी, शनि देव और लक्ष्मी नारायण की अपार कृपा प्राप्त होती है।

06 / 06
Share

हनुमान जी के भोग

मंगलवार को हनुमान को गुड़ चना, नारियल, लड्डू, बूंदी आदि का प्रसाद चढ़ाना चाहिए।