Valentine Day: पार्टनर को भूल से भी नहीं देने चाहिए ये गिफ्ट, प्यार पर पड़ सकते हैं भारी, जान लें ये वास्तु टिप्स

Valentine Day Gifts: वैलेंटाइंस डे पर पार्टनर के लिए कोई खास गिफ्ट्स ढूंढ रहे हैं तो पहले जान लें कि वो कौन से तोहफे हैं जो आपको उनको नहीं देने हैं। दरअसल वास्तु शास्त्र में प्यार में गिफ्ट्स लेने देने के कुछ खास नियम बताए गए हैं। इनको इग्नोर करने पर अक्यर रिश्तों में दरार आ जाती है। यहां जानें वास्तु ये जुड़े गिफ्ट्स देने के नियम।

कैसा हो वैलेंटाइन गिफ्ट
01 / 06

कैसा हो वैलेंटाइन गिफ्ट

पार्टनर को कुछ अच्छा गिफ्ट देना है तो इसके लिए आप खूब सर्च कर रहे होंगे। हमारी ये लिस्ट आपकी इस मामले में मदद कर सकती है। दरअसल वास्तु शास्त्र में तोहफों को देने लेने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं। अगर आप इन पर ध्यान नहीं देते हैं तो इनकी वजह से रिश्तों में दरार भी आ सकती है। यहां देखें आपको अपने लव पार्टनर के लिए गिफ्टस में क्या नहीं खरीदना चाहिए। और पढ़ें

परफ्यूम
02 / 06

परफ्यूम

कपल्स के बीच यूं तो परफ्यूम एक कॉमन गिफ्ट है लेकिन बेहतर होगा कि इसको आपने पार्टनर को देने से बचें।

हैंकी
03 / 06

हैंकी

यानी रुमाल। क्यूट से रुमाल एक अच्छा गिफ्ट माने जाते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे तोहफे में देने से मना किया गया है।

काले कपड़े
04 / 06

काले कपड़े

इस रंग के कपड़े भी तोहपफे में नहीं दिए जाने चाहिए। इससे रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

ताज महल
05 / 06

ताज महल

प्यार की निशानी माने जाने वाले ताज महल को आपको किसी को गिफ्ट नहीं देना चाहिए। ये लंबे रिश्ते के लिए सही नहीं माना जाता।

जूते
06 / 06

जूते

बतौर गिफ्ट जूते भी अच्छा ऑप्शन नहीं होते हैं। ये नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited