Valentine Day: पार्टनर को भूल से भी नहीं देने चाहिए ये गिफ्ट, प्यार पर पड़ सकते हैं भारी, जान लें ये वास्तु टिप्स

Valentine Day Gifts: वैलेंटाइंस डे पर पार्टनर के लिए कोई खास गिफ्ट्स ढूंढ रहे हैं तो पहले जान लें कि वो कौन से तोहफे हैं जो आपको उनको नहीं देने हैं। दरअसल वास्तु शास्त्र में प्यार में गिफ्ट्स लेने देने के कुछ खास नियम बताए गए हैं। इनको इग्नोर करने पर अक्यर रिश्तों में दरार आ जाती है। यहां जानें वास्तु ये जुड़े गिफ्ट्स देने के नियम।

01 / 06
Share

कैसा हो वैलेंटाइन गिफ्ट

पार्टनर को कुछ अच्छा गिफ्ट देना है तो इसके लिए आप खूब सर्च कर रहे होंगे। हमारी ये लिस्ट आपकी इस मामले में मदद कर सकती है। दरअसल वास्तु शास्त्र में तोहफों को देने लेने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं। अगर आप इन पर ध्यान नहीं देते हैं तो इनकी वजह से रिश्तों में दरार भी आ सकती है। यहां देखें आपको अपने लव पार्टनर के लिए गिफ्टस में क्या नहीं खरीदना चाहिए।

02 / 06
Share

परफ्यूम

कपल्स के बीच यूं तो परफ्यूम एक कॉमन गिफ्ट है लेकिन बेहतर होगा कि इसको आपने पार्टनर को देने से बचें।

03 / 06
Share

हैंकी

यानी रुमाल। क्यूट से रुमाल एक अच्छा गिफ्ट माने जाते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे तोहफे में देने से मना किया गया है।

04 / 06
Share

काले कपड़े

इस रंग के कपड़े भी तोहपफे में नहीं दिए जाने चाहिए। इससे रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

05 / 06
Share

ताज महल

प्यार की निशानी माने जाने वाले ताज महल को आपको किसी को गिफ्ट नहीं देना चाहिए। ये लंबे रिश्ते के लिए सही नहीं माना जाता।

06 / 06
Share

जूते

बतौर गिफ्ट जूते भी अच्छा ऑप्शन नहीं होते हैं। ये नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होते हैं।