Vastu Yantra: क्या है वास्तु यंत्र, इसे घर में रखने से क्या फायदा होता है

Vastu Devta Yantra Direction And Benefits In Hindi: वास्तु यंत्र घर में पॉजिटिविटी बनाने का काम करता है। अगर घर में कहीं भी वास्तु दोष होता है तो ये उसे खत्म कर देता है।

वास्तु यंत्र के फायदे
01 / 07

वास्तु यंत्र के फायदे

घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जिस घर में वास्तु दोष होता है वहां नकारात्मकता बढ़ने लगती है। जिससे घर के लोगों का सुख-चैन खत्म हो जाता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर में वास्तु यंत्र रखकर हर प्रकार की परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं।और पढ़ें

पॉजिटिविटी आती है
02 / 07

पॉजिटिविटी आती है

वास्तु के अनुसार घर में वास्तु यंत्र रखना बेहद शुभ माना जाता है। इससे घर में सदैव पॉजिटिविटी बनी रहती है।

धन लाभ होता है
03 / 07

धन लाभ होता है

ऐसा माना जाता है कि जिस घर में वास्तु यंत्र में होता है, वहां पर लोगों को सिर्फ धनलाभ ही नहीं होता है बल्कि परिवार का माहौल भी खुशहाल बना रहता है।

वास्तु यंत्र क्या है
04 / 07

वास्तु यंत्र क्या है

वास्तुयंत्र एक चौकोर आकार का यंत्र होता है, जो अष्टधातु से तैयार किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसे घर में रखने से घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।

वास्तु यंत्र रखने की दिशा
05 / 07

वास्तु यंत्र रखने की दिशा

वास्तु यंत्र के लिए ईशान कोण यानी पूर्व-उत्तर की दिशा सबसे अच्छी मानी गई है। इसके अलावा आप इसे पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं।

इस बात का रखें ध्यान
06 / 07

इस बात का रखें ध्यान

आजकल वास्तु यंत्र कई अलग-अलग धातुओं से तैयार किए जाते हैं। आप चांदी, सोने, ताम्रपत्र, पीतल या क्रिस्टल का वास्तु यंत्र घर में रख सकते हैं। लेकिन कभी भी लोहे या पत्थर का वास्तु यंत्र घर में न रखें।

कब करें स्थापित
07 / 07

कब करें स्थापित

जब भी घर में वास्तु यंत्र की स्थापना करें तो दिशा का ध्यान अवश्य रखें। कभी भी रविवार या मंगलवार के दिन वास्तु यंत्र की स्थापना ना करें।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited