अमीर लोगों के घरों में इस जगह पर होती है पैसों की अलमारी, तभी तो मां लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र अनुसार धन को हमेशा सही दिशा में रखना चाहिए। जिससे उस धन में बढ़ोतरी हो सके। क्योंकि गलत दिशा में रखा गया धन आपको कंगाल कर सकता है। चलिए जानते हैं घर की किस दिशा में अपनी मेहनत की कमाई जरूर रखनी चाहिए।

01 / 06
Share

इस दिशा में रखनी चाहिए पैसों अलमारी

Vastu Tips: आज के समय में ज्यादातर लोग अपना पैसा बैंक में रखते हैं क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। लेकिन वास्तु की मानें तो हमें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा घर में भी रखना चाहिए क्योंकि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। लेकिन ये धन आपको तभी लाभ देगा अगर आप इसे सही जगह पर रखेंगे। तो यहां आज हम आपको बताएंगे घर में धन रखने की कौन सी जगह सबसे सही होती है और कहां धन रखने से नुकसान हो सकता है।और पढ़ें

02 / 06
Share

उत्तर दिशा है शुभ

वास्तु अनुसार घर की उत्तर दिशा में कुछ धन जरूर रखना चाहिए क्योंकि ये दिशा धन रखने के लिए बेहद शुभ मानी जाती है। वास्तु के मुताबिक उत्तर दिशा के देवता भगवान कुबेर हैं। कुबेर को धन और यश का स्वामी माना जाता है।और पढ़ें

03 / 06
Share

इस तरह रखें पैसों और ज्वेलरी वाली अलमारी

जिस अलमारी में आप पैसा और आभूषण रखते हैं उसे घर की उत्तर दिशा के कमरे में दक्षिण दिशा की दीवार से लगाकर रखना चाहिए। कहते हैं इससे रुपए और आभूषण में वृद्धि होती है।और पढ़ें

04 / 06
Share

उत्तर-पूर्व दिशा भी है शुभ

इसके अलावा धन रखने के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा भी शुभ मानी जाती है। इस दिशा में महंगे सामान रखने से बरकत आती है।और पढ़ें

05 / 06
Share

इस दिशा में न रखें पैसों की अलमारी

बता दें दक्षिण-पूर्व दिशा में भूलकर भी धन नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे धन घटने लगता है। जिससे व्यक्ति कर्ज में डूब जाता है।और पढ़ें

06 / 06
Share

इस दिशा में अलमारी रखने से बढ़ता है कर्ज

पश्चिम दिशा में भी धन और आभूषण नहीं रखने चाहिए। मान्यता अनुसार इस दिशा में धन रखने से व्यक्ति को धन कमाने के लिए बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही व्यक्ति पर कर्ज भी बढ़ता है। और पढ़ें