Vastu Tips For Bathroom: बाथरूम में साबुन-शैंपू रखने की सही जगह कौन सी है? किस तरफ होना चाहिए पानी का नल? जानें वास्तु के नियम

01 / 06
Share

वास्तु का रखें ध्यान

Vastu Tips For Bathroom: वास्‍तु के अनुसार घर बनवाते समय दिशाओं का महत्‍व सबसे ज्‍यादा होता है। बेडरूम से लेकर बाथरूम और किचन से लेकर ड्रॉइंग रूम हर चीज का सही दिशा में होना जरूरी होता है। आज हम बात करने जा रहे हैं बाथरूम से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में। बाथरूम में साबुन-शैंपू किस दिशा में होने चाहिए? बाथरूम में पानी का नल किस दिशा में होना शुभ होता है? इसी के साथ और भी कुछ खास बातें।

02 / 06
Share

वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम किस दिशा में होना चाहिए?

आपके घर में बाथरूम किस दिशा में हो इस बात का खास ख्‍याल रखना जरूरी होता है। वास्‍तु के हिसाब से बाथरूम की दिशा उत्‍तर-पश्चिम होनी चाहिए। इस दिशा में बाथरूम होना यह दर्शाता है कि आपके घर से दूषित पदार्थ बाहर सही दिशा से होकर जा रहे हैं।

03 / 06
Share

बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखना क्‍यों जरूरी?

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह बाथरूम से बाहर आते हैं तो दरवाजा यूं ही खुला छोड़ देते हैं। वास्‍तु के अनुसार यह सबसे बड़ा दोष माना जाता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अब इस आदत को सुधार लीजिए। बाथरूम का दरवाजा खुला होने से सारी नेगेटिव एनर्जी बाहर आती है। माना जाता है य‍ह नेगेटिव एनर्जी आपके करियर में बाधा खड़ी करती है और आपके पर्सनल रिलेशंस को भी खराब करती है।

04 / 06
Share

बाथरूम में साबुन-शैंपू किस दिशा में होना चाहिए?

आपके घर के बाथरूम में तेल, साबुन, शैम्पू, ब्रश आदि रखने के लिए आलमारी बाथरूम की दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनवानी चाहिए। इसी दिशा में एक बड़ी खिड़की और एग्जॉस्ट फैन के लिए अलग से रोशनदान भी होना चाहिए।

05 / 06
Share

वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी का नल किस दिशा में होना चाहिए?

वास्तु के अनुसार पानी का नल कभी भी आपको दक्षिण और पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए। यदि इन दिशाओं में कोई नल पहले से मौजूद है तो कोशिश करें कि आप इसका इस्तेमाल न के बराबर करें। पानी का नल उत्तर और पूर्व दिशा में होना चाहिए। इतना ही नहीं, यदि आपके घर में कोई भी पानी का ऐसा नल है जिससे लगातार पानी बहता है तो कोशिश करें कि उसे तुरंत ठीक कराएं या बदल दें। नल से पानी का बहना धन के नुक्सान को बढ़ाता है।

06 / 06
Share

वास्तु के अनुसार किस दिशा में होना चाहिए ड्रेनेज?

अब नल की बात हो ही गई है तो अब ड्रेनेज के बारे में भी बता देते हैं। बाथरूम में पानी का बहाव उत्‍तर, पूर्व या फिर उत्‍तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। इसी दिशा में बाथरूम का ढलान होना चाहिए। इस दिशा में ही बाथरूम का पानी भी बहना चाहिए। जब भी आप अपना घर बनवाएं तो इस बात का खास ध्‍यान रखें।