होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

वास्तु अनुसार ऐसा होना चाहिए पति-पत्नी का रूम, इन चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए

Vastu Tips For Bedroom: वास्तु शास्त्र अनुसार पति-पत्नी के रूम में कुछ चीजें भूलकर भी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है। जानिए वास्तु अनुसार कैसा होना चाहिए शादीशुदा लोगों का कमरा।

ऐसा होना चाहिए बेडरूम ऐसा होना चाहिए बेडरूम
01 / 08
Share

ऐसा होना चाहिए बेडरूम

बेडरूम में कई चीजें रखने से वास्तु दोष पैदा हो सकता है, जिससे शादीशुदा लोगों के रिश्ते में परेशानियां आ सकती हैं। इसलिए बेडरूम में वास्तु के टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए। जिससे रिश्ते में मजबूती बनी रहे और साथ ही घर का माहौल भी सकारात्मक बना रहे। चलिए जानते हैं पति-पत्नी का रूम कैसा होना चाहिए।

इन जानवरों की नहीं होनी चाहिए तस्वीरें इन जानवरों की नहीं होनी चाहिए तस्वीरें
02 / 08
Share

इन जानवरों की नहीं होनी चाहिए तस्वीरें

शादीशुदा लोगों के बेडरूम की दीवारों पर लड़ते हुए जानवर, शिकार करता हुआ शेर, कबूतर, सांप, कौआ, उल्लू और गिद्ध जैसे पशु-पक्षियों की तस्वीरें नहीं होनी चाहिए।

03 / 08
Share

न लगाएं देवी-देवताओं की तस्वीर

मैरिड लोगों को अपने बेडरूम में देवी-देवताओं की तस्वीरें भी नहीं लगानी चाहिए। हालांकि आप राधा-कृष्ण की तस्वीर लगा सकते हैं।

04 / 08
Share

दर्पण

बेडरूम में शीशा यानी दर्पण भी नहीं लगाना चाहिए। ड्रेसिंग टेबल या अलमारी पर शीशा है, तो उसे बेड के सामने न रखें।

05 / 08
Share

जूते-चप्पल

बेडरूम में जूते-चप्पल भी नहीं रखने चाहिए। कहते हैं इससे धन हानि हो सकती है।

06 / 08
Share

डस्टबिन

बेडरूम में डस्टबिन भी नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है जिससे घर का माहौल खराब होने लगता है।

07 / 08
Share

खराब बिजली उपकरण

शयनकक्ष में कोई खराब बिजली उपकरण भी नहीं रखना चाहिए। इससे तनाव पैदा होता है और पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट आने लगाती है।

08 / 08
Share

ऐसी तस्वीर

बेडरूम में समुद्र, झरने या लहरों वाली पानी की फोटो भी नहीं होनी चाहिए। इसके कारण पति-पत्नी के बीच दूरियां आने लगती हैं।