Vastu Remedy: बच्‍चे को टॉपर बना सकता है सस्‍ते सफेद पत्‍थर, घर में लेकर आएगा बरकत, जानें कहां रखना है इसे

Vastu Remedies in Hindi: फिटकरी आम भारतीय घरों में होती है। इसका उपयोग सफाई, शरीर की देखभाल आद‍ि के ल‍िए किया जाता है। लेकिन वास्‍तु में फिटकरी को दोष निवारक माना जाता है। ये बच्‍चों का पढ़ाई में मन लगाने में मदद करती है तो और भी दोष दूर करती है। जानें फिटकरी के वास्‍तु उपाय।

फिटकरी के वास्तु उपाय
01 / 08

फिटकरी के वास्‍तु उपाय

फिटकरी एक घरेलू उपयोगी वास्तु जिसको हम अपने घरों में अलग-अलग कामों के लिए रखते हैं। फिटकरी का वास्तु शास्त्र में तरीकों से उपयोग बताया गया हैं जिससे कि आप अपने घर को सुख और शांति से परिपूर्ण कर सकते हैं। फिटकरी के इन सरल उपायों से धर की सारी नकारात्मक उर्जा दूर होती हैं। इस वास्‍तु उपायों को अपनाने से घर में बरकत बनी रह सकती है। और पढ़ें

बनाएं फिटकरी से रक्षा कवच
02 / 08

बनाएं फिटकरी से रक्षा कवच

फिरकारी के छोटे-छोटे टुकड़ों की एक पोटली बनाकर घर के मुख्य द्वार या मेन गेट के पास रख दें। ऐसा करने से आपका घर नकारात्मक उर्जाओं से दूर रहेगा।

वातावरण को पवित्र
03 / 08

वातावरण को पवित्र

पानी और फिटकरी के पाउडर का घोल बनाकर उसे पूरे घर में छिड़क देने से घर का वातावरण शुद्ध और पवित्र हो जाता है।

धन के लिए फिटकरी
04 / 08

धन के लिए फिटकरी

यदि आपको धन की हानि हो रही है तो एक फिटकरी के साधारण से टुकड़े को घर के हर दरवाजे के कोने के पास रख दें। इससे घर में धन का आगमन बढ़ सकता है।

ज्ञान और एकाग्रता के लिए फिटकरी
05 / 08

ज्ञान और एकाग्रता के लिए फिटकरी

यदि बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो स्टडी टेबल के पास फिटकरी को रख दें। माना जाता है कि इससे उनका फोकस लेवल बढ़ता है।

बिजनेस में तरक्की
06 / 08

बिजनेस में तरक्की

यदि आपका बिजनेस आगे नहीं बढ़ पा रहा है तो लाल रंग के कपड़े में फिटकारी बांधकर ऑफिस के मेन डोर पर लटका दीजिए। इससे आपके काम सिद्ध हो सकते हैं।

कार में फिटकरी
07 / 08

कार में फिटकरी

माना जाता है क‍ि फिटकरी को कार में रखने यह सड़क दुर्घटनाओं के योग नहीं बनने देती है।

बुरी नजर से बचाव
08 / 08

बुरी नजर से बचाव

बुरी नजर से खुद को बचाने के लिए अपने और परिजनों के शरीर के पास हाथ में थोड़ा सेंधा, काली सरसों के कुछ दाने और फिटकरी लेकर चारों ओर घुमा दें। ये उपाय परिवार बुरी नजर से दूर रखने वाला माना जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited