घर के मुख्य द्वार पर ऐसे रखें पायदान, धन की नहीं होगी कभी कमी

​Vastu Tips For Doormat: वास्तु शास्त्र अनुसार घर के अन्य सामानों की तरह पायदान का भी घर की सुख-समृद्धि में अहम योगदान होता है। इसलिए इसे सही तरीके से रखना बेहद जरूरी होता है। यहां आप जानेंगे वास्तु में घर के मुख्य द्वार पर पायदान रखने के क्या नियम बताए गए हैं।

01 / 07
Share

मुख्य द्वार पर रखें ऐसा पायदान

Vastu Tips For Doormat: वास्तु शास्त्र अनुसार घर के मुख्य द्वार पर पायदान रखते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। जैसे पायदान का रंग सही होना चाहिए। इसके आकार का भी ध्यान रखना चाहिए और इसे समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। बता दें घर के मुख्य द्वार का पायदान जितना वास्तु के अनुरूप होगा उतनी ही घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। चलिए जानते हैं घर के मेन गेट पर कैसा पायदान रखना चाहिए।

02 / 07
Share

पायदान का रंग

घर के मुख्य द्वार पर पायदान दिशा के हिसाब से रखना चाहिए। जैसे अगर घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में है तब सफेद, पीला या क्रीम रंग का पायदान रखना चाहिए। अगर गेट पश्चिम दिशा में है तो नीले, सफेद और हरे रंग का पायदान रखना चाहिए।

03 / 07
Share

इस रंग के पायदान से बचें

अगर मुख्य द्वार उत्तर दिशा में है तो हरे, सफेद, पीले या क्रीम रंग का पायदान रखना चाहिए। दक्षिण दिशा में है तो गुलाबी, चांगी, मुंगालाल और हरे रंग का पायदान रखना चाहिए। कभी भी मेनगेट पर काले रंग का डोरमेट न रखें। इससे निगेटिव एनर्जी अट्रैक्ट होती है।

04 / 07
Share

पायदान का आकार

घर के मुख्य द्वार पर आयताकार पायदान रखना सबसे शुभ माना जाता है क्योंकि ये धन को आकर्षित करता है। तो वहीं आप अंडाकार और गोलाकार पायदान भी रख सकते हैं इससे रिश्तों में मधुरता बनी रहती है।

05 / 07
Share

पायदान का कपड़ा

घर के मुख्य द्वार पर रेशम, कपास और प्राकृतिक फाइबर से बना हुआ पायदान रखना सबसे शुभ माना जाता है। इससे घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

06 / 07
Share

टूटे फर्श पर रखें पायदान

अगर घर के मुख्य द्वार का फर्श कहीं से टूट गया है तो उस टूटे हुए फर्श पर पायदान रखना चाहिए जिससे नकारात्मक ऊर्जा से बचा जा सके।

07 / 07
Share

पायदान के नीचे रखें कपूर

घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए आपको डोरमेट के नीचे एक कपड़े में कपूर भरकर रख देना चाहिए।