Vastu Tips for Kitchen: भूलकर भी न रखें क‍िचन में इन चीजों के डिब्बे खाली, वरना बढ़ सकती है जीवन में कंगाली

Vastu Tips for Kitchen (क‍िचन के ल‍िए वास्‍तु ट‍िप्‍स): ऐसा कहा जाता है क‍ि जिस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है वहां कभी भी धन संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं। साथ ही घर का क‍िचन मां अन्नपूर्णा का स्‍थान होता है। क‍िचन के ल‍िए कुछ ऐसे वास्‍तु न‍ियम हैं ज‍िनका पालन करना बेहद जरूरी होता है। तो चल‍िए जानते हैं इनके बारे में।

किचन के लिए वास्तु टिप्स
01 / 06

​क‍िचन के ल‍िए वास्‍तु ट‍िप्‍स

रसोई घर से जुड़े वास्‍तु निमयों का पालन करना आवश्‍यक माना जाता है। मान्‍यताओं के अनुसार इन नियमों को नजरअंदाज करने से व्‍यक्‍त‍ि को मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। वास्तु शास्त्र में रसोई घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें खत्म होने से पहले ही भर देना चाहिए। क्योंकि अगर रसोई में ये चीजें खत्म हो जाएं या इनके डिब्‍बे खाली हो जाएं, तो माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और धन हानि की संभावना भी बढ़ सकती है।

आटा
02 / 06

​आटा

रसोई में आटा हमेशा भरकर रखना चाहिए। वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार आटा खत्म होना अशुभ माना जाता है और इससे व्यक्ति के मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। जैसे ही आटा कम होने लगे, उसे समय रहते फिर से भर देना उच‍ित होता है। रसोई घर में हमेशा अधिक मात्रा में आटा रखना चाहिए

हल्दी
03 / 06

​हल्दी

हल्दी को हिंदू धर्म में अत्‍यंत ही शुभ माना जाता है। ये पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों में उपयोग की जाती है। घर में हल्दी खत्म होना गुरु दोष उत्पन्न कर सकता है और शुभ कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं। क‍िचन में हल्‍दी का डिब्‍बा कभी भी खाली नहीं होने देना चाह‍िए।

नमक
04 / 06

​नमक

रसोई में रखा नमक कभी पूरी तरह खत्म नहीं होना चाहिए। नमक का डिब्बा खाली होते ही उसे फिर से भर देना चाहिए। नमक समाप्त होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है और वास्तु दोष उत्पन्न हो सकते हैं।

लौंग
05 / 06

लौंग

रसोई में लौंग भी हमेशा उपलब्ध होनी चाहिए। लौंग का बर्तन खाली नहीं होना चाहिए क्योंकि ऐसा होने पर माता लक्ष्मी अप्रसन्न हो सकती हैं। लौंग घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का कारक माना जाता है।

चावल
06 / 06

​चावल

चावल पूजा-पाठ में विशेष रूप से उपयोग किया जाता है और हर रसोई में मौजूद होता है। ध्यान रखें कि चावल का बर्तन कभी खाली न हो। चावल खत्म होने से शुक्र दोष लग सकता है और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited