ऐसी होती है अमीरों के घर की किचन, वास्तु का रखा जाता है विशेष ध्यान, तभी तो मां लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान
Vastu Tips For Kitchen: किचन वास्तु के हिसाब से बनाना जरूरी है नहीं तो ये घर में रोग, शोक और धन की हानि का कारण बन सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि वास्तु अनुसार कैसा होना चाहिए रसोई घर।
ऐसा किचन घर में लाता है सुख-समृद्धि
वास्तु के अनुसार किचन हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए। लेकिन अगर इस दिशा में जगह नहीं है तब आप पश्चिम दिशा में भी किचन बनवा सकते हैं। रसोई में कई चीजें इस्तेमाल की जाती है। चलिए जानते हैं कौन सी चीजें कहां रखनी चाहिए।
इस दिशा में होना चाहिए चूल्हा
अगर किचन दक्षिण दिशा में बना है तो चूल्हा हमेशा पूर्व दिशा में रखना चाहिए। वॉश बेसिन उत्तर दिशा में हो।
किचन में लगाएं भगवान गणेश की प्रतिमा
अगर किचन पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में है तो रसोई में सिंदूरी गणेश जी की फोटो या यज्ञ करते हुए ऋषियों की फोटो लगा दें।
खाना बनाने समय इस दिशा में रहना चाहिए मुख
भोजन बनाते समय आपका मुख पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए। इस दिशा में खाना बनाना बेहद शुभ माना जाता है।
इस दिशा में होनी चाहिए पानी की व्यवस्था
रसोई में पीने के पानी की व्यवस्था उत्तर-पूर्व दिशा में करनी चाहिए।
आग और पानी में होनी चाहिए उचित दूरी
ध्यान रहे कि रसोई में पानी और आग को कभी भी साथ न रखें। यानी जहां आपने चूल्हा रखा है। उससे उचित दूरी पर पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।
गैस सिलेंडर कहां रखें
किचन में गैस सिलेंडर दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें। इससे धन हानि नहीं होगी।
डाइनिंग टेबल की दिशा
डाइनिंग टेबल दक्षिण-पूर्व दिशा में होनी चाहिए। इस दिशा में बैठकर खाना खाने से सेहत भी अच्छी रहती है और सौभाग्य भी बढ़ता है।
माइक्रोवेव कहां रखें
किचन में माइक्रोवेव, मिक्सर या अन्य उपकरण दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें। तो वहीं फ्रीज उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
रसोई में कूड़े की बाल्टी कहां होनी चाहिए
रसोई में कूड़े की बाल्टी रसोई से बाहर ही रखें।
शाम होते ही इन बॉलीवुड हसीनाओं को लग जाती है पार्टी करने की तलब, डीजे पर नाच-नाचकर तोड़ देती हैं हील
ईशान के जाने के बाद ऑक्शन में मुंबई के टारगेट पर होंगे ये 5 विकेटकीपर
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार
संन्यास के बाद अब नेपाल की इस टीम से खेलेंगे शिखर धवन
विश्व में कुल 7 महाद्वीप, जानें किसमें कितने देश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited