ऐसी होती है अमीरों के घर की किचन, वास्तु का रखा जाता है विशेष ध्यान, तभी तो मां लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान

Vastu Tips For Kitchen: किचन वास्तु के हिसाब से बनाना जरूरी है नहीं तो ये घर में रोग, शोक और धन की हानि का कारण बन सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि वास्तु अनुसार कैसा होना चाहिए रसोई घर।

01 / 10
Share

ऐसा किचन घर में लाता है सुख-समृद्धि

वास्तु के अनुसार किचन हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए। लेकिन अगर इस दिशा में जगह नहीं है तब आप पश्चिम दिशा में भी किचन बनवा सकते हैं। रसोई में कई चीजें इस्तेमाल की जाती है। चलिए जानते हैं कौन सी चीजें कहां रखनी चाहिए।

02 / 10
Share

इस दिशा में होना चाहिए चूल्हा

अगर किचन दक्षिण दिशा में बना है तो चूल्हा हमेशा पूर्व दिशा में रखना चाहिए। वॉश बेसिन उत्तर दिशा में हो।

03 / 10
Share

किचन में लगाएं भगवान गणेश की प्रतिमा

अगर किचन पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में है तो रसोई में सिंदूरी गणेश जी की फोटो या यज्ञ करते हुए ऋषियों की फोटो लगा दें।

04 / 10
Share

खाना बनाने समय इस दिशा में रहना चाहिए मुख

भोजन बनाते समय आपका मुख पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए। इस दिशा में खाना बनाना बेहद शुभ माना जाता है।

05 / 10
Share

इस दिशा में होनी चाहिए पानी की व्यवस्था

रसोई में पीने के पानी की व्यवस्था उत्तर-पूर्व दिशा में करनी चाहिए।

06 / 10
Share

आग और पानी में होनी चाहिए उचित दूरी

ध्यान रहे कि रसोई में पानी और आग को कभी भी साथ न रखें। यानी जहां आपने चूल्हा रखा है। उससे उचित दूरी पर पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।

07 / 10
Share

​गैस सिलेंडर कहां रखें

किचन में गैस सिलेंडर दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें। इससे धन हानि नहीं होगी।

08 / 10
Share

डाइनिंग टेबल की दिशा

डाइनिंग टेबल दक्षिण-पूर्व दिशा में होनी चाहिए। इस दिशा में बैठकर खाना खाने से सेहत भी अच्छी रहती है और सौभाग्य भी बढ़ता है।

09 / 10
Share

​माइक्रोवेव कहां रखें

किचन में माइक्रोवेव, मिक्सर या अन्य उपकरण दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें। तो वहीं फ्रीज उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

10 / 10
Share

रसोई में कूड़े की बाल्टी कहां होनी चाहिए

रसोई में कूड़े की बाल्टी रसोई से बाहर ही रखें।