अशुभ होता है घर की इस दिशा में पैसा रखना, घटती जाएगी धन-दौलत
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र अनुसार घर की कुछ दिशा ऐसी होती हैं जहां गलती से भी पैसा नहीं रखना चाहिए नहीं तो आपकी धन-दौलत का नाश हो सकता है।
घर की किन दिशाओं में नहीं रखना चाहिए पैसा
वास्तु शास्त्र अनुसार अगर आप चाहते हैं कि आपकी धन-दौलत में वृद्धि होती रहे तो इसके लिए आपको पैसा हमेशा सही दिशा में ही रखना चाहिए। क्योंकि गलत दिशा में रखा गया पैसा आपको आर्थिक रूप से कमजोर कर सकता है। चलिए आपको बताते हैं किस दिशा में भूलकर पर भी धन नहीं रखना चाहिए।
आग्नेय कोण
घर के आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में भूलकर भी पैसा नहीं रखना चाहिए। वास्तु अनुसार आग्नेय कोण में पैसा रखने से खर्चों में बढ़ोतरी हो जाती है। जिससे आर्थिक तंगी के साथ-साथ कर्ज की भी समस्या हो सकती है। (यह भी पढ़ें- क्या कहते हैं फलों के सपने, इस हरे फल का दिखना धन लाभ का है संकेत )
दक्षिण दिशा
दक्षिण दिशा में भी पैसा नहीं रखना चाहिए क्योंकि इस दिशा में पैसा रखने से बरकत नहीं होती।
पश्चिम दिशा
पश्चिम दिशा में भी पैसा रखने से बचना चाहिए क्योंकि इस दिशा में धन रखने से मेहनत का फल मिलता-मिलता रह जाता है।
वायव्य कोण
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के वायव्य कोण यानी पश्चिम और उत्तर दिशा के बीच की दिशा में भी धन नहीं रखना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से भी बेवजह के खर्चे परेशान कर सकते हैं।
फिर किस दिशा में रखें पैसा
पैसा रखने के लिए सबसे उत्तम दिशा उत्तर दिशा को माना गया है। कहते हैं अगर इस दिशा में पैसा, आभूषण या तिजोरी रखी जाए तो धन हमेशा बढ़ता ही रहता है।
आईपीएल ऑक्शन में ये 5 ऑलराउंडर बिकेंगे सबसे महंगे, रॉबिन उथप्पा ने की भविष्यवाणी
बंद नसों को चुटकियों में खोल देंगे ये जूस, नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल लेंगे चूस, छू भी नहीं पाएगी दिल की बीमारी
इस तारीख की जन्मी लड़कियां होती हैं पति के लिए भाग्यशाली,धन संचय में होती हैं माहिर
IND vs AUS: सचिन क्लब में शामिल हो सकते हैं किंग कोहली
ऐसे लिबास में ब्याही जाती हैं भोजपुरी हसीनाएं, बॉलीवुड बालाओं से इतना अलग होता है Bridal Look
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited