ऑफिस की डेस्क पर पर जरूर रखें ये खास चीजें, नौकरी में मिलेगी मनचाही तरक्की
हम जहां पर काम करते हैं। वो जगह हमारे लिए सबसे ज्यादा खास मानी जाती है, इसलिए ऑफिस की डेस्क पर कुछ भी रखने से पहले हमें वास्तु के नियमों को ध्यान में रखना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं कि ऑफिस की डेस्क पर हमें क्या रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र के अंतर्गत घर और ऑफिस में कुछ भी रखने के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं। हमें हमेशा ऑफिस में कुछ भी सामान रखने से पहले वास्तु के नियम का खास ख्याल रखना चाहिए। ऑफिस की डेस्क पर हमें ऐसी कुछ चीजों को रखना चाहिए। जिनको रखने से नौकरी में तरक्की मिल सके। आइए जानते हैं ऑफिस की डेस्क पर क्या रखना चाहिए।
बांस का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस की डेस्क पर बांस का पौधा रखना बहुत ही शुभ होता है। इसे अपने ऑफिस की डेस्क पर इसे रखने से आपके आस-पास सकारात्मकता बनी रहती है।
गौतम बुद्ध
ऑफिस डेस्क पर भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति रखनी चाहिए। इसे अपने डेस्क पर रखने से आपको मन की शांति मिलेगी और काम करने में मन लगेगा।
गणेश की मूर्ति
ऑफिस डेस्क पर भगवान गणेश की मूर्ति रखने से नौकरी में तरक्की आती है और प्रमोशन के रास्ते खुलते हैं। मूर्ति को पूर्व या फिर उत्तर दिशा में रख सकते हैं।
क्रिस्टल धातु
वास्तु शास्त्र के हिसाब से ऑफिस के डेस्क पर क्रिस्टल धातु रखना अच्छा होता है। आप इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं।
धातु का कछुआ
धातु का कछुआ ऑफिस की टेबल पर रखने से जीवन में समृद्धि आती है और आपके काम में तरक्की होती है।
क्या ये 31 साल का खिलाड़ी IPL 2025 में बनने वाला है RCB का नया कप्तान
भाषा के आधार पर बनने वाला देश का पहला राज्य कौन सा था? नहीं जानते होंगे जवाब
61.9 किमी/लीटर माइलेज देती है ये कार, फुलटैंक में महीने भर दौड़ाएं
Eye Test: क्या आपके पास है बाज जैसी तेज नजर जो देख पाए तस्वीर में लिखे हुए सारे नंबर, 99 परसेंट लोग हुए फेल
थका देता था, खुश हूं नहीं आया है यह बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने जताई हैरानी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited