ये 5 चीजें बाथरूम में कभी नहीं होनी चाहिए, धन का नाश करती हैं

Vastu Tips For Toilet: वास्तु अनुसार बाथरूम से सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा निकलती है। इसलिए इस स्थान के वास्तु पर सबसे ज्यादा ध्यान देना जरूरी है। यहां हम आपको बताएंगे वो कौन सी चीजें हैं जिन्हें बाथरूम में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।

01 / 06
Share

बाथरूम में क्या ना रखें

वास्तु शास्त्र अनुसार बाथरूम घर की ऐसी जगह जहां सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा निकलती है। इसलिए इस जगह के वास्तु पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए। कहते हैं अगर बाथरूम का वास्तु खराब होता है तो इससे घर परिवार में हमेशा क्लेश होता रहता है और आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है। यहां हम आपको बताएंगे कि बाथरूम में क्या चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए।और पढ़ें

02 / 06
Share

टूटा हुआ शीशा

बाथरूम में टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये वास्तु दोष का कारण बन सकता है। इससे आर्थिक हानि होने की संभावना बढ़ जाती है।और पढ़ें

03 / 06
Share

खाली बाल्टी

बाथरूम में खाली बाल्टी भी कभी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि ऐसी बाल्टी दुर्भाग्य का कारण बन सकती है। वास्तु के अनुसार बाल्टी में पानी भरकर रखने की सलाह दी जाती है।और पढ़ें

04 / 06
Share

खराब नल

यदि आपके बाथरूम में ऐसा नल है जिससे पानी टपकता रहता है तो उसे हटा देना चाहिए। क्योंकि ऐसा नल घर में धन हानि का कारण बनता है।और पढ़ें

05 / 06
Share

बाथरूम में अंधेरा

बाथरूम ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां पर्याप्त रोशनी आती हो। यदि हर समय बाथरूम में अंधेरा रहता है तो ये नकारात्मकता का कारण बन सकता है।और पढ़ें

06 / 06
Share

टूटी हुए चप्पल

वास्तु के अनुसार बाथरूम में कभी भी टूटी हुई चप्पलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।और पढ़ें