Vastu Tips For TV And Fridge: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें टीवी और फ्रिज, हो सकता है बड़ा नुकसान, जान लें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में हर चीज को एक निश्चित दिशा में रखने का विशेष महत्व होता है। माना जाता है कि चीजों को सही दिशा में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में रहने वाले लोगों की सेहत और समृद्धि में वृद्धि होती है। यहां से आप घर के रखे टीवी और फ्रिज की सही दिशा जान सकते हैं।

टीवी और फ्रिज रखने की सही दिशा
01 / 07

टीवी और फ्रिज रखने की सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखे हर सामान की अपनी एक दिशा होती है, एक स्थान होता है, जहां इसे रखने से उसका सकारात्मक प्रभाव उस घर में रहने वाले व्यक्ति पर पड़ता है। गलत दिशा में रखी हुई वस्तुओं से वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिसका बुरा प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है। खासतौर से एलेक्ट्रॉनिक सामान को वास्तु के अनुसार ही रखना चाहिए। यहां से आप टीवी और फ्रिज की सही दिशा को देखें-

टीवी लगाने की सही दिशा
02 / 07

टीवी लगाने की सही दिशा

बात करें टीवी ती तो घर के पूर्वी दिशा की दीवार पर टीवी लगाना शुभ माना जाता है। टीवी लिविंग एरिया या फिर ड्राइंग रूम में पूर्व दिशा में ही लगाएं। ये दिशा में टीवी लगे तो आपके घर में सुख और शांति आएगी।

टीवी का मुंह
03 / 07

टीवी का मुंह

टीवी रखने के बाद आपको ये भी देखना है कि टीवी का मुंह किस दिशा में खुल रहा है। ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है कि पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके टीवी देखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है।

फ्रिज को इस दिशा में न रखें
04 / 07

फ्रिज को इस दिशा में न रखें

वहीं, फ्रिज की बात करें तो आपको फ्रिज को कभी भी उत्तर-पूर्व में नही रखना है। इस दिशा को हल्का रखना चाहिए। पूर्व दिशा भी भारी सामान को रखने के लिए सही नहीं माना जाता है लेकिन फ्रिज एक भारी सामान है।

फ्रिज रखने की सही दिशा
05 / 07

फ्रिज रखने की सही दिशा

पश्चिम दिशा में आप आसानी से फ्रिज को रख सकते हैं। वैसे सबसे अच्छी दिशा वायव्य दिशा यानि उत्तर पश्चिम की दिशा है। आप पश्चिम वाली दीवार से लगाकर इसे रख सकते हैं।

फ्रिज का दरवाजा
06 / 07

फ्रिज का दरवाजा

टीवी की तरह ही फ्रिज रखने के बाद आपको देखना है कि इसका दरवाजा किस ओर खुल रहा है। अगर फ्रिज का दरवाजा पूर्व की ओर खुल रहा है तो ये शुभ है। इससे सकारात्मकता बनी रहती है।

अशुभ दिशा
07 / 07

अशुभ दिशा

अब बात करें कि टीवी और फ्रिज की कौन सी दिशा अशुभ है तो दक्षिण दिशा गर्म दिशा होती है। इसलिए यहां पर भी फ्रिज रखना शुभ नहीं है। टीवी भी इस दिशा में रखने से बचना ही चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited