Vivah ke Upay: जल्द शादी के लिए कन्याएं आजमाएं ये उपाय टोटके, रिश्ते में आने वाली बाधाएं होती हैं दूर

Vivah ke Upay: विवाह योग्य कन्याओं के मामले में कई बार देखने में आता है कि उनके रिश्ते की बात बनने बनते रह जाती है। ऐसे में लाल किताब में बताए गए ये उपाय टोटके मददगार साबित हो सकते हैं। आप भी जानें इनके बारे में।

01 / 05
Share

केसर बनाए बात

केसर को शुद्ध माना गया है। पूजा में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। भोजन में केसर का नियमित सेवन विवाह की बाधाओं को दूर करता है।

02 / 05
Share

रंगों से प्रयोग

घर के रंगों का भी विवाह के योग से कनेक्शन माना जाता है। लाल किताब में बताया गया है कि पीले रंग के कपड़े कन्या का सौभाग्य खोलते हैं। घर में गुलाबी पर्दे रखने से युवा सदस्यों के विवाह योग बनते हैं।

03 / 05
Share

बाल न बांधें

जब घर के सदस्य रिश्ते की बात करने बाहर गए हों, उस दौरान कन्या को अपने बाल नहीं बनाने चाहिए। मान्यता है कि इससे रिश्ते की गांठ नहीं लग पाती है।

04 / 05
Share

गुरुवार के व्रत

विवाह के योग खोलने के लिए गुरुवार के व्रत शुभ माने जाते हैं। इस दिन पीले रंग के परिधान पहनें और पीली चीजों का दान करें।

05 / 05
Share

खरगोश की सेवा

मान्यता है कि खरगोश की सेवा करने से और इसे प्रतिदिन खाना खिलाने से भी विवाह में आने वाली रुकावट दूर हो जाती है।