नीम करोली बाबा की ये 5 सीख आपको बना सकती हैं अमीर

Neem Karoli Baba Lessons: भारत के मशहूर संत नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता था। उन्होंने मानव समाज के कल्याण के लिए कई ऐसी बातें बताई हैं जो किसी का भी जीवन बदल सकती हैं। यहां हम आपको बताएंगे नीम करोली बाबा की 5 ऐसी सीख जो किसी को भी अमीर बना सकती हैं।

01 / 06
Share

अमीर बना देंगी नीम करोली बाबा की ये 5 सीख

नीम करोली बाबा का नाम 20वीं सदी के महान संतों में गिना जाता है। ये अपनी दिव्य शक्तियों के कारण काफी लोकप्रिय थे। इतना ही नहीं इनके चाहने वाले इन्हें हनुमान जी का अवतार भी मानते थे। नीम करोली बाबा ने लोगों के कल्याण के लिए कई ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताईं जो किसी की भी तकदीर बदल सकती हैं। यहां हम जानेंगे नीम करोली बाबा की वो 5 सीख जो आपको अमीर बना सकती हैं।

02 / 06
Share

नीम करोली बाबा की पहली सीख

नीम करोली बाबा कहते हैं कि धन कमाने से कोई इंसान अमीर नहीं हो जाता। जब तक उस इंसान में सहायता का भाव नहीं है। जिस व्यक्ति का धन किसी की मदद में काम नहीं आता वह धनवान होकर भी गरीब है। जो लोग जरूरतमंदों की सहायता करते हैं उनके धन के भंडार हमेशा भरे रहते हैं।

03 / 06
Share

नीम करोली बाबा की दूसरी सीख

नीम करोली बाबा के अनुसार चरित्र, व्यवहार और ईश्वर के प्रति आस्था ये चीजें ही जीवन के असली रत्न है। अगर आपका जीवन इन तीनों से परिपूर्ण है तो फिर आप स्वंय को कभी गरीब न समझें क्योंकि यही असली दौलत है। धन का तो आना जाना हमेशा लगा रहा है। लेकिन आपके कर्म, भाव और समाज कल्याण के काम ही लोगों को सदा याद रहेंगे।

04 / 06
Share

नीम करोली बाबा की तीसरी सीख

नीम करोली बाबा अनुसार धन का सही इस्तेमाल ही व्यक्ति को संपन्न बनाता है। धन तो कोई भी कमा सकता है लेकिन उसका कहां कैसे इस्तेमाल करना है ये कला हर किसी को नहीं आती। जो धन खर्च करने का सही तरीका जान लेता है वह कभी गरीब नहीं हो सकता।

05 / 06
Share

नीम करोली बाबा की चौथी सीख

नीम करोली बाबा कहते हैं जो व्‍यक्ति अपनी कमाई का एक हिस्‍सा दान-धर्म के कार्यों में खर्च करता है उसे जीवन में कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता। क्योंकि धार्मिक कार्यों में खर्च किया गया धन दोगुना होकर वापस आता है।

06 / 06
Share

नीम करोली बाबा की पांचवीं सीख

नीम करोली बाबा के अनुसार जो व्यक्ति अपना पैसा दूसरों को दिखाने के लिए खर्च करता है वो कभी धनवान नहीं बन सकता। अत: मनुष्य को पैसा किसी को दिखाने में खर्च नहीं करना चाहिए।