घर या दुकान में नींबू मिर्च लटकाने से क्या होता है, जानिए वास्तु नियम

वास्तु शास्त्र के अंतर्गत वास्तु दोष को समाप्त करने के लिए बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। इन्हीं में से एक है नींबू और मिर्च का उपाय। ऐसे में आइए जानते हैं लोग दुकान या घर के बाहर नींबू मिर्च क्यों लटकाते हैं। इसके पीछे क्या कारण है।

Add a heading
01 / 06

Add a heading

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने घर या दुकान के बाहर नींबू मिर्च लटका देते हैं। ऐसा माना जाता है कि इसको करने से घर से नाकारत्मकत ऊर्जा दूर हो जाती है। इसके साथ ही सारी परेशानियों का ही समापन हो जाती है, लेकिन वास्तु शास्त्र में इसको लेकर भी कुछ खास नियम बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं नींबू मिर्च लटकाने को लेकर क्या होता है वास्तु शास्त्र।और पढ़ें

वास्तु शास्त्र
02 / 06

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या दुकान के बाहर एक नींबू के साथ तीन, पांच या सात मिर्च को काले धागे के साथ बांधना चाहिए। ऐसा करने से घर से सारे वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।

नींबू और मिर्च
03 / 06

नींबू और मिर्च

वास्तु शास्त्र की मानें तो नींबू और मिर्च लटकाने से घर से वास्तु दोष दूर हो जाता है। इसके साथ ही घर में सकारात्मकता आती है।

साइंस के अनुसार
04 / 06

साइंस के अनुसार

साइंस के अनुसार कोई भी स्वादिष्ट चीज को देखने के बाद ब्रेन के सेल्स अच्छे से काम करता है, इसलिए घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाना विज्ञान के लिहाज से भी सही माना जाता है।

नींबू-मिर्च
05 / 06

नींबू-मिर्च

नींबू-मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिसके लटकाने से आसापास का सारा वातावरण शुद्ध हो जाता है। इसके कारण घर में भी शुद्धता आती है।

शनिवार या मंगलवार
06 / 06

शनिवार या मंगलवार

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि नींबू-मिर्च को हमेशा शनिवार या मंगलवार के दिन ही सुबह या शाम अपने घर और बाहर में टांग सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited