घर या दुकान में नींबू मिर्च लटकाने से क्या होता है, जानिए वास्तु नियम

वास्तु शास्त्र के अंतर्गत वास्तु दोष को समाप्त करने के लिए बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। इन्हीं में से एक है नींबू और मिर्च का उपाय। ऐसे में आइए जानते हैं लोग दुकान या घर के बाहर नींबू मिर्च क्यों लटकाते हैं। इसके पीछे क्या कारण है।

01 / 06
Share

Add a heading

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने घर या दुकान के बाहर नींबू मिर्च लटका देते हैं। ऐसा माना जाता है कि इसको करने से घर से नाकारत्मकत ऊर्जा दूर हो जाती है। इसके साथ ही सारी परेशानियों का ही समापन हो जाती है, लेकिन वास्तु शास्त्र में इसको लेकर भी कुछ खास नियम बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं नींबू मिर्च लटकाने को लेकर क्या होता है वास्तु शास्त्र।

02 / 06
Share

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या दुकान के बाहर एक नींबू के साथ तीन, पांच या सात मिर्च को काले धागे के साथ बांधना चाहिए। ऐसा करने से घर से सारे वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।

03 / 06
Share

नींबू और मिर्च

वास्तु शास्त्र की मानें तो नींबू और मिर्च लटकाने से घर से वास्तु दोष दूर हो जाता है। इसके साथ ही घर में सकारात्मकता आती है।

04 / 06
Share

साइंस के अनुसार

साइंस के अनुसार कोई भी स्वादिष्ट चीज को देखने के बाद ब्रेन के सेल्स अच्छे से काम करता है, इसलिए घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाना विज्ञान के लिहाज से भी सही माना जाता है।

05 / 06
Share

नींबू-मिर्च

नींबू-मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिसके लटकाने से आसापास का सारा वातावरण शुद्ध हो जाता है। इसके कारण घर में भी शुद्धता आती है।

06 / 06
Share

शनिवार या मंगलवार

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि नींबू-मिर्च को हमेशा शनिवार या मंगलवार के दिन ही सुबह या शाम अपने घर और बाहर में टांग सकते हैं।