जिन लोगों के पैरों में होता है तिल कैसा होता है उनका स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र में शरीर पर मौजूद तिल के बारे में बताया जाता है। शरीर के हर एक स्थान पर तिल का अलग- अलग अर्थ होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं आज उन लोगों के बारे में जिनके पैरों में तिल होता है। आइए जानें उनका स्वभाव।

01 / 07
Share

सामुद्रिक शास्त्र

प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में कहीं न कहीं तिल मौजूद होता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के विभिन्न हिस्सों में मौजूद तिल का मतलब बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि शरीर के कुछ हिस्से पर तिल होना शुभ होता है और कुछ पर अशुभ होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पैर के पास तिल होने का क्या मतलब होता है और जिनके पैर के ऊपर तिल होता है उनका स्वभाव कैसा होता है।

02 / 07
Share

दाहिने पैर में तिल

अगर किसी व्‍यक्ति के दाहिने पैर में तिल है तो इसका अर्थ होता है कि वो व्यक्ति बुद्धिमान होते हैं। इसके साथ ही ऐसे लोग पढ़ाई में बहुत ही आगे होते हैं। ये लोग अपना जीवन में सफलता मिलती है।

03 / 07
Share

कनिष्ठा उंगली पर तिल

पैर की सबसे छोटी उंगली को कनिष्ठा उंगली कहा जाता है। इस उंगली पर तिल होने का अर्थ होता है कि ऐसे व्यक्ति चंचल होते हैं। ये लोग हर किसी से जल्दी घुल - मिल जाते हैं। इसके साथ ही ये लोग अच्छे दोस्त भी बनते हैं।

04 / 07
Share

तलवे में तिल

जिनके पैरों के तलवे में तिल होता है। वो लोग बहुत ही रचानात्मक होते हैं। इसके साथ ही कारोबार में भी ऐसे व्यक्ति बहुत लाभ कमाते हैं। ये लोग अपने जीवन में बहुत लंबीृ लंबी यात्राएं करते हैं। इन लोगों को घूमना- फिरना पसंद होता है।

05 / 07
Share

दिमाग के तेज

जिस व्यक्ति के दाहिने पैर में तिल होता है। वो लोग दिमाग के बहुत तेज होते हैं। ऐसे लोगों करियर बहुत ही अच्छा होता है। इसके साथ ही ऐसे लोग शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ते हैं और ऊंचा नाम कमाते हैं।

06 / 07
Share

अंगूठे पर तिल है

अगर आपके पैर के अंगूठे पर तिल है, तो इसका मतलब है कि आप एक साहसी और मेहनती व्यक्ति हैं। इन लोगों में बहुत उत्साह भरा रहता है। ऐसे लोग अपने लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर लेते हैं। इसके साथ ही ये लोग बहुत आकर्षक होते हैं।

07 / 07
Share

Untitled design (3)