घर में हनुमान जी की कैसी मूर्ति रखनी चाहिए?

घर में हनुमान जी की दो प्रकार की मुद्रा वाली प्रतिमा रखना बेहद शुभ माना जाता है। जानिए घर में बजरंगबली की मूर्ति रखने के नियम क्या है।

01 / 06
Share

घर में हनुमान जी की कैसी प्रतिमा रखें?

हिंदू धर्म में बजरंगबली को संकटमोचन कहा जाता है। कहते हैं इनकी मूर्ति घर में रखने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। लेकिन हनुमान जी की हर प्रकार की मूर्ति घर में नहीं रखी जा सकती। तो ऐसे में जानिए हनुमान जी की प्रतिमा घर में रखने के नियम क्या हैं।

02 / 06
Share

ऐसी प्रतिमा रखना है शुभ

घर में हनुमान जी की भजन करती हुई प्रतिमा रखना बेहद शुभ माना जाता है और इसके अलावा उनकी बैठकर आशीर्वाद देती हुई प्रतिमा भी घर में रखी जा सकती है।

03 / 06
Share

पूजा

हनुमान जी की प्रतिमा की विधिवत पूजा भी करनी चाहिए। इससे ग्रहों को भी मजबूती मिलती है।

04 / 06
Share

पंचमुखी अवतार प्रतिमा

अगर हनुमान जी के अवतारों की बात करें तो उनके पंचमुखी अवतार वाली प्रतिमा घर में रखी जा सकती है।

05 / 06
Share

किस धातु को होनी चाहिए मूर्ति

हनुमान जी की मूर्ति सोना, चांदी या अष्ट धातु में होनी चाहिए क्योंकि इन धातुओं की प्रतिमाएं घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है।

06 / 06
Share

इस बात का रखें खास ख्याल

हनुमान जी की प्रतिमा जिस भी स्थान पर रख रहे हैं वो स्थान बिल्कुल साफ-सुथरा होना चाहिए। भगवान की प्रतिमा गंदे हाथों से भूलकर भी न छुएं।