घर में हनुमान जी की कैसी मूर्ति रखनी चाहिए?
घर में हनुमान जी की दो प्रकार की मुद्रा वाली प्रतिमा रखना बेहद शुभ माना जाता है। जानिए घर में बजरंगबली की मूर्ति रखने के नियम क्या है।
घर में हनुमान जी की कैसी प्रतिमा रखें?
हिंदू धर्म में बजरंगबली को संकटमोचन कहा जाता है। कहते हैं इनकी मूर्ति घर में रखने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। लेकिन हनुमान जी की हर प्रकार की मूर्ति घर में नहीं रखी जा सकती। तो ऐसे में जानिए हनुमान जी की प्रतिमा घर में रखने के नियम क्या हैं।
ऐसी प्रतिमा रखना है शुभ
घर में हनुमान जी की भजन करती हुई प्रतिमा रखना बेहद शुभ माना जाता है और इसके अलावा उनकी बैठकर आशीर्वाद देती हुई प्रतिमा भी घर में रखी जा सकती है।
पूजा
हनुमान जी की प्रतिमा की विधिवत पूजा भी करनी चाहिए। इससे ग्रहों को भी मजबूती मिलती है।
पंचमुखी अवतार प्रतिमा
अगर हनुमान जी के अवतारों की बात करें तो उनके पंचमुखी अवतार वाली प्रतिमा घर में रखी जा सकती है।
किस धातु को होनी चाहिए मूर्ति
हनुमान जी की मूर्ति सोना, चांदी या अष्ट धातु में होनी चाहिए क्योंकि इन धातुओं की प्रतिमाएं घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है।
इस बात का रखें खास ख्याल
हनुमान जी की प्रतिमा जिस भी स्थान पर रख रहे हैं वो स्थान बिल्कुल साफ-सुथरा होना चाहिए। भगवान की प्रतिमा गंदे हाथों से भूलकर भी न छुएं।
सचिन से लेकर गिल तक ये हैं क्रिकेट की दुनिया के टोटका 'किंग'
IQ Test: मूर्खों के सरदार को ही नहीं दिखेगा 51, जवाब ढूंढ़ने में थक जाएंगी आंखें
विकी डोनर की नई गाड़ी है सड़क पर चलता महल, अंदर से देख चौंक जाएंगे
Kareena-Saif PICS: गोल्डन ड्रेस पहन यूं इतराईं पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर, नवाब सैफ अली खान भी लगें जेंटलमैन
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited