घर में कैसा शिवलिंग रखना चाहिए? कितना होना चाहिए इसका आकार

सावन के महीने में बहुत सारे लोग घर में शिवलिंग की स्थापना करते हैं। घर में शिवलिंग की स्थापना करने से पहले हमें उसके नियम के बारे में जान लेना चाहिए।
घर में किस तरह का शिवलिंग रखें उसका आकार कितना होना चाहिए। आइए जानें सारी जानकारी

01 / 06
Share

इस साल सावन मास की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो गई है। सावन के महीने में विधिपूर्वक शिव जी की पूजा की जाती है। इस दौरान बहुत सारे लोग घर में शिवलिंग स्थापित करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं घर में शिवलिंग रखने के नियम के बारे में।

02 / 06
Share

पारद शिवलिंग

घर में पारद शिवलिंग रखना चाहिए जो चांदी और पारे से मिलकर बना होता है। इसे घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है।

03 / 06
Share

एक शिवलिंग

शास्त्रों के अनुसार, घर में सिर्फ एक ही शिवलिंग रखना शुभ होता है। घर में कभी भी एक अधिक शिवलिंग ना रखें।

04 / 06
Share

शिवलिंग आकार

घर में रखे जाने वाले शिवलिंग के आकार अंगूठे के बराबर होना चाहिए। 4 इंच से बड़ा शिवलिंग घर के अंदर नहीं रखना चाहिए।

05 / 06
Share

कटोरी में शिवलिंग

शिवलिंग को हमेशा किसी कटोरी में रखना चाहिए और उस पात्र को हमेशा जल से भरा हुआ रखना चाहिए।

06 / 06
Share

शिवलिंग दिशा

वास्तु शास्त्र के हिसाब से शिवलिंग की जलधारा हमेशा उत्तर की ओर होनी चाहिए। घर में इस दिशा में शिवलिंग रखने से बरकत आती है।