सप्‍ताह के इन तीन खास दिनों में क्यों नहीं किए जाते हैं ये काम, क्‍या अनजाने में ही लग रहा है आपको पाप

भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह का हर दिन कोई न कोई धार्मिक और वैज्ञानिक तथ्य से जुड़ा है। हर दिन के अलग-अलग महत्व ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं। यहां जानें कि सप्ताह के किन तीन खास दिनों में कौन से काम नहीं किए जाते हैं।

कब क्या न करें
01 / 06

कब क्‍या न करें

ज्योतिष शास्त्र प्राचीन काल का एक महत्वपूर्ण विज्ञान है जिसके द्वारा ग्रह, नक्षत्र और राशियों की गणना से मनुष्य के भविष्य का अनुमान लगाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में हर दिन की अपनी-अपनी विशेषताओं का वर्णन बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, और राहु-केतु को नवग्रह माना जाता है और हफ्ते के सात दिन किसी न किसी ग्रह के प्रतीक हैं। हफ्ते के यह सात दिन देवी-देवताओं द्वारा नियंत्रि‍त किए जाते हैं और इनमें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन अपनी-अपनी मान्यता और विधान हैं। और पढ़ें

देवता नाराज होते हैं
02 / 06

देवता नाराज होते हैं

ज्योतिष शास्त्र में काल ज्ञान, विभिन्न मुहूर्त और शुभाशुभ सूचनाओं का ज्ञान मिलता है। मान्यताओं के अनुसार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन ज्योतिष विद्या में कुछ ऐसे कार्यों को न करने वर्णन है जिनसे देवता नाराज होते हैं।

मंगलवार को क्या न करें
03 / 06

मंगलवार को क्‍या न करें

मंगलवार को भगवान हनुमान की पूजा का दिन माना जाता है। इस दिन भक्त पूजा-पाठ और व्रत रखने का विशेष विधान है। बाल, दाढ़ी और नाखून काटना, धन का लेन-देन करना और काले रंग के कपड़े पहनना मंगलवार के दिन ज्योतिष शास्त्र में वर्जित बताया गया है।

गुरुवार को ये कार्य न करें
04 / 06

गुरुवार को ये कार्य न करें

गुरुवार के दिन बाल, कपड़े नहीं धोने चाहिए। खासकर साबुन का प्रयोग बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से गुरु ग्रह का अशुभ प्रभाव बढ़ सकता है तथा आपको धन की हानि होती है। गुरुवार को बृहस्पति और भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है और इस दिन का शुभ रंग पीला रंग होता है।

शनि का प्रकोप
05 / 06

शनि का प्रकोप

मांस, मदिरा, मसूर की दाल का सेवन, लोहे की चीजें खरीदना, तेल खरीदना और उत्तर, पूर्व, और ईशान दिशा में यात्रा करना शनिवार के दिन ज्योतिष विद्या में अनुचित माना गया है। मान्‍यता है कि इससे शनि देव नाराज होते हैं।

कैसे पाएं आशीर्वाद
06 / 06

कैसे पाएं आशीर्वाद

माना जाता है कि सप्ताह के हर प्रत्येक दिन को अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा करने से व्यक्ति को उनका आशीर्वाद मिलता है और उसके जीवन में सुख, समृद्धि, यश और शांति बनी रहती है। इन विशेष दिनों के व्रत से भी अत्यंत लाभ पहुंचता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited