बच्चे को लग जाए बुरी नजर तो क्या करें? जानिए अचूक उपाय

वास्तु शास्त्र में हर चीज के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र के अंतर्गत बच्चे के लगे हुए बुरी नजर से बचने के लिए बहुत खास उपाय बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए क्या करना चाहिए।

01 / 06
Share

बच्चों को अक्सर बुरी नजर लग जाती है। नजर लगने से बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं और बच्चों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वास्तु शास्त्र में बुरी नजर से बचने के लिए बहुत सारे खास उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को अपनाकर बच्चों को बुरी नजर से मुक्ति दिलाई जा सकती है। आइए जानें किन उपाय को करने से बच्चों को बुरी दोष से मुक्ति मिलती सकती है।

02 / 06
Share

सूखी लाल मिर्च

अगर बच्चे या बड़े किसी को भी यदि बुरी नजर लग जाए तो आप 2 या 3 सूखी लाल मिर्च को लेकर अपने बच्चे के ऊपर 7 बार उसे फेर दें। उसके बाद सूखी मिर्च को आग में जला दें। ऐसा करने से उस व्यक्ति की नजर उतर जाती है।

03 / 06
Share

सरसो तेल

बच्चों को बुरी नजर सबसे ज्यादा लगती है। इसे उतारने के लिए रूई की एक लंबी बत्ती बनाकर उसे सरसों के तिल में डाल दें। फिर उस बात्ती को घड़ी की दिशा में बच्चे के सर के ऊपर सात बार घुमाके उसे जला दें। चीमटे से पकड़ें और उसे पूरा जलने दें। उसमे से आवाज आए तो बच्चों पर लगी नजर उतर जाती है।

04 / 06
Share

नमक उपाय

बच्चे के ऊपर से बुरी नजर हटाने के लिए आप एक मुट्ठी में नमक लेकर उसे बच्चे के ऊपर सात बार फेर दें। उसके बाद उस नमक को नाली में बाह दें। इस उपाय से जल्द ही बुरी नजर से मुक्ति मिलेगी।

05 / 06
Share

नींबू लौंग

आधे कटे नींबू में 7 लौंग अटका दें और इसे बच्चे के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाकर घर के बाहर सुनसान सड़क पर फेंक दें।

06 / 06
Share

राई नमक

थोड़ा नमक, राई के दाने, लहसुन, प्याज के छिलके और सूखी लाल मिर्च लेकर मुट्ठी बंद करके बच्चे से सिर से पैर तक 7 बार वार दें। ऐसा करने से नजर जल्दी हट जाती है। (डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।)